क्राइम पेट्रोल देख किया क्राइम, मौसी की पेटी से 2.25 लाख के जेवर व नगद चोरी कर रचा लूट का ड्रामा

1435

*क्राइम पेट्रोल देख किया क्राइम, मौसी की पेटी से 2.25 लाख के जेवर व नगद चोरी कर रचा लूट का ड्रामा*

*इटारसी से वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट*

इटारसी। 13 नवंबर को एक महिला पूजा राजपूत,उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी इटारसी ने डायल 100 पर सूचना देती है कि 12 व 13 नवंबर की रात उसके घर में घुसकर दो नकाबपोश लुटेरों ने चाकू की नोक पर उसकी मौसी संध्या राजपूत,उम्र 50 वर्ष की पेटी में रखे सोने के जेवर व गुल्लक में रखे 70 हजार रुपए लूटकर ले गए हैं। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पूजा ने अपने दो बच्चों की गवाही भी दिलवाई,जिनमें से 8 वर्ष का एक बच्चा तो मूक व बघिर है तो दूसरा बच्चा मात्र 4 वर्ष का है। हर बिंदु पर जांच करने के बाद पुलिस को पूरा घटनाक्रम संदिग्ध लगा। क्योंकि आसपास लगे सी सी टी कैमरों की फुटेज देखने पर ज्ञात हुआ कि बाहर से कोई भी घर के अंदर नहीं आया। पूजा का पति विक्रम हरियाणा में एक धागा फेक्ट्री में काम करता है,जिससे विवाद होने पर पूजा अपनी मौसी के साथ पुरानी इटारसी स्थित उसके घर में उसके साथ ही रह रही थी। मौसी आर्थिक रूप से समृद्ध है। उसके पति राजकुमार रेलवे कर्मचारी रहे थे व मुंबई में रहते थे। आगरा,मुंबई,नर्मदापुरम में भी मौसी के मकान होने की बात पुलिस को पता चली। मौसी 11 नवंबर को तीर्थयात्रा के लिए मथुरा गई हुई थी। तो पूजा ने क्राइम पेट्रोल देखकर मौसी के जेवर और रुपए हड़पने की साजिश रची। पूजा ने घर का सामान फैला दिया और पेटी का ताला खोलकर पुलिस को लूट की सूचना दी कि 12-13 नवंबर की रात में वह अपने दो बच्चे के साथ घर में सो रही थी। तभी नकाब लगाए दो बदमाश दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चाकू बच्चे के गले पर लगा दिया। फिर धमकाकर उसके गले में पहने मंगलसूत्र, उसके कान में पहने टाप्स, तथा मौसी की पेटी से सोने के जेवर और गुल्लक में रखे रुपए लूट कर ले गए। पूजा ने मौसी के जेवर व नगद रुपए हड़पने के लिए लगभग 4 माह पहले प्लान किया था। गुल्लक से निकालकर मौसी के 70 हजार रुपए खर्च भी कर लिए थे। उसका लालच बढ़ते गया और फिर उसने मौसी के जेवर दो बार में मुथुट फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखे। इसके बदले में मिले 72 हजार तथा 83 हजार रुपए भी खर्च कर लिए। वह मौसी को बताती रही कि पेटी की चाबी गुम गई है। इधर पूजा ने पुलिस को बताया कि

मौसी के कमरे में रखी पेटी में से मौसी की रकम सोने की 4 अंगूठी, 2 लाकेट, 2 जोड टाप्स, सोने की एक चेन व गुल्लक में रखे करीब 70 रुपए लुटेरे धमकाकर ले गए हैं। टीआई रामस्नेही चौहान के अनुसार पूजा ने बच्चों से घटना की पुष्टि भी करवाई।

असलियत सामने आने पर पूजा ने घर में छप्पर के टीन शेड में छुपाए मंगलसूत्र, टाप्स निकालकर बता दिए। मौसी संध्या राजपूत (50) के जेवर मुथुट फाइनेंस में गिरवी रखने के दस्तावेज भी दिखाए। पूजा ने पुलिस को बताया कि इस नकली लूट को अंजाम देने का आइडिया उसे क्राइम पेट्रोल नामक एक टी वी सीरियल देखकर मिला था।