युवक को लटकाकर पिटाई करने का वीडियो देख एसपी ने टीआई को किया लाईन हाजिर 

1167

युवक को लटकाकर पिटाई करने का वीडियो देख एसपी ने टीआई को किया लाईन हाजिर 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । थाना इंगोरिया क्षेत्र में आनेवाले ग्राम सेजावता में हुई विभत्स घटना का एक वीडियो वायरल होते ही उज्जैन जिले के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने इंगोरिया थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया ।

दरअसल थाना इंगोरिया क्षेत्र में आने वाले ग्राम सेजावता में एक व्यक्ति द्वारा कथित मजदूर पर तलवार चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे मोटर उठाने की क्रेन में लगी चेन से लटकाकर पेड़ की मोटी टहनी से खूब पिटाई की । इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया । हालांकि उक्त घटना संबंधित कोई शिकायत थाने पर दर्ज नहीं हुई थी । ग्रामीणों का कहना था की पीटाने वाला मजदूर इतना डर गया था की गांव छोड़ कर भाग गया । उक्त वीडियो के चार दिनों पहले वायरल होते हीं पूछने पर मीडिया को टीआई इंगोरिया ने जानकारी देते हुए कहा था कि अभी अभी घटना वीडियो संज्ञान में आया है घटना की विवेचना कर रहे है । मगर कार्रवाई सिफर रही । ग्रामीण इलाके में युवक को तालिबानी तरीके से लटकाकर बुरी तरह मारपीट करने का यह वायरल वीडियो जब पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल के पास पहुंचा तो उन्होने तुरंत इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटै से चर्चा कर, अब तक की गई करवाही के बारे में पूछा, कार्रवाई से संतुष्ट नही होने पर पुलिस अधीक्षक ने टीआई खलाटै को लाइन अटैच कर दिया । इसी तरह धमकी व मारपीट का वायरल वीडियो सामने आने पर उज्जैन आईजी के पीए को भी निलंबित कर दिया गया है ।