Seema Haider: सीमा हैदर का पकड़ा गया झूठ, जानिये क्या है सच !

'हैदर मुझे मत फंसाओ', सीमा का वॉयस मैसेज वायरल

1893

Seema Haider: सीमा हैदर का पकड़ा गया झूठ, जानिये क्या है का सच !

Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से आज यूपी एटीएस की पूछताछ जारी रहेगी. सोमवार को भी एटीएस ने सीमा के कई घंटे पूछताछ की थी. इसी बीच खबर है कि सीमा का पॉलीग्राफी टेस्ट हो सकता है.

‘हैदर हमें तंग मत करो. बिना वजह मत फंसाओ. तुम भी खुश रहो, मुझे भी खुश रहने दो.’ ये वॉयस मैसेज उस सीमा हैदर का है, जिसकी इस वक्त देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब चर्चे हो रहे हैं.

ये पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों को लेकर गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करती है. और जब पुलिस के हत्थे चढ़ती है, तो कहती है कि उसे ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की मोहब्बत यहां खींच लाई है. फिलहाल, सीमा जमानत पर है और सचिन के साथ उसके घर में रह रही हैं. दोनों का दावा है कि उन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे से ब्याह रचा लिया है.

Seema Haider News: मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगी... LIVE TV पर फूट फूटकर कर रोईं सीमा हैदर | seema haider crying on live tv sachin meena daku rano shar ghulam haider sachin seema

खबर है कि सीमा का लाई डिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, एटीएस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा प्यार की आड़ में जासूसी या किसी गलत इरादे से भारत तो नहीं आई है.

सीमा के बिना वीजा भारत आने और 50 दिन से रबूपुरा में रहने को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने केंद्र व प्रदेश के जजों को पत्र लिखे थे. जिसके बाद एजेंसियां सीमा हैदर, उसके पति सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ कर रही है. वहीं, यूपी एटीएस को अहम जानकारी मिली है. सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर मरियम खान नाम से आईडी बनाई थी. सीमा ने यूपी एटीएस को बताया कि सचिन ने पाकिस्तान जाने के लिए पासपोर्ट का आवेदन किया था, लेकिन वो नहीं चाहती थी कि सचिन पाकिस्तान आये

डिजिटल मोहसिन नाम का एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें दावा किया गया है कि वॉयस नोट में जो आवाज है वो सीमा हैदर की है. सीमा ने वॉट्सऐप पर यह वॉयस मैसेज इंडिया से बैठकर अपने पूर्व पति गुलाम हैदर को भेजे हैं. इससे पहले गुलाम हैदर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोते हुए सीमा से घर लौटने की अपील की थी. तब हैदर ने सीमा से कहा था कि वह अपने बच्चों के बिना नहीं रह पाएगा. सीमा का वायरल हुआ वॉयस नोट इसी का जवाब बताया जा रहा है. आप भी सुनिए कि आखिर सीमा ने वॉयस मैसेज में गुलाम हैदर से क्या कहा था.

‘तुम भी खुश रहो, मुझे भी खुश रहने दो’

वायरल वॉयस मैसेज से एक बात तो साफ है कि सीमा हैदर को बिना बच्चों के सचिन के पास रहने में कोई परेशानी नहीं है. जैसा कि उन्होंने गुलाम हैदर से कहा है कि वह चाहें तो अपने बच्चों को पास रख सकते हैं. लेकिन इसके बदले में वह उन्हें तंग करना छोड़ दें. सीमा के मुताबिक, वह भारत में अब सचिन के साथ खुश हैं.

सीमा-सचिन की मानें, तो दोनों पब्जी गेम खेलने के दौरान एक-दूजे को दिल दे बैठे थे. सीमा का कहना है कि अब सचिन ही उसकी पूरी दुनिया है, क्योंकि वह उसे पूरे दिल से पति मान चुकी है. यही नहीं, हिंदू धर्म का पालन करते हुए उसने अपने चारों बच्चों के नाम भी बदल दिए हैं.

पुलिस सूत्रों का दावा है कि सीमा हैदर से बरामद पहचान पत्र के अलावा बाकी दस्तावेजों की भी विदेश मंत्रालय से जांच हो रही है.  IB के इनपुट के बाद ही एटीएस ने सीमा से पूछताछ शुरू की. एजेंसियों को ना केवल सीमा के भाई के पाकिस्तान सेना में होने बल्कि उसके चाचा के भी सेना में सूबेदार होने की जानकारी मिली है. सीमा के फोन में नष्ट किए गए चैट और सेटेलाइट फोन इस्तेमाल की आशंका पर भी पूछताछ कर सकती है.

यूपी एटीएस ने सीमा से पूछे ये सवाल 

1. नेपाल के रास्ते जब भारत आई थी तो क्या बॉर्डर पर किसी ने रोका नहीं?
2.  भारत में किस जिले से एंट्री की थी?
3. पाकिस्तान में कहां पर जमीन थी, जो पैसों के लिए बेची थी?
4. जो गेम खेल रही थी, उसका यूजर और पासवर्ड क्या था?
5. भारत आने में किस व्यक्ति से मदद ली थी?
6. पाकिस्तानी की सिम को क्यों तोड़ा?
7. पासपोर्ट और पाकिस्तान आईडी कार्ड में जन्म तिथि 2002 क्यों लिखी है?
8. भाई वाकई पाकिस्तानी सेना में है?
9. क्या वह सिर्फ सचिन के प्यार के लिए ही भारत आई या कोई और कारण है?
10. आपके पास 6 पासपोर्ट मिले हैं, इतने पासपोर्ड आपने कैसे हासिल किए.

यूपी एटीएस ने सीमा के परिवार, जन्म स्थान के बारे में भी जानकारी ली. हालांकि, यूपी एटीएस के सवाल पर सीमा ने बार-बार एक ही बात कही कि वो सचिन से सच्चा प्यार करती है इसलिए भारत आई है.