Seema Likes to Smile : अब सीमा हैदर को पसंद आई धीरेंद्र शास्त्री की मुस्कुराहट!

सीमा ने कहा 'बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अच्छे लगते हैं, पर जा नहीं सकती!'

1007

Seema Likes to Smile : अब सीमा हैदर को पसंद आई धीरेंद्र शास्त्री की मुस्कुराहट!

Noida : अपने प्रेम के लिए पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर को अभी मुसीबतों से मुक्ति नहीं मिली है। सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर पाकिस्तान से सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से अपील कर रहा है कि उसकी पत्नी को पाकिस्तान भेजा जाए। पाकिस्तान से भी सीमा हैदर को वापस भेजने की धमकी मिल रही है। ऐसे माहौल में भी सीमा को धीरेंद्र शास्त्री की मुस्कराहट अच्छी लग रही है।

एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में इस पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को पसंद करने की बात कही। सीमा ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री मुझे अच्छे लगते हैं। मुझे उनकी स्माइल पसंद है। पर, मैं अभी उनके दिव्य दरबार में नहीं जा सकती। क्योंकि, कोर्ट ने रोक हमारे कहीं आने-जाने पर रोक लगाई है। लेकिन, मुझे विश्वास है कि कोर्ट का मेरे हित में फैसला आएगा और मैं भारत में ही रहूंगी। यहीं मुझे जीना मरना है। सीमा हैदर के बारे में हाल ही में मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक धमकी भरा कॉल आया। फोन करने वाले ने उर्दू में कहा कि अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं आई, तो भारत बर्बाद हो जाएगा। पाकिस्तान से धमकी पर सीमा हैदर ने कहा, मैं ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं हूं। मैं भारत में ही रहूंगी। पाकिस्तान सरकार क्या कर रही है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती।

यह है मोहब्बत का पूरा मामला
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की नोएडा के सचिन नाम के शख्स से पबजी गेम पर पहचान हुई थी। दोनों के बीच वीडियो-कॉलिंग के जरिए बातचीत हुई और नजदीकियां बढ़ने लगी। 13 मई को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई। सीमा रबूपुरा के अंबेडकर नगर में किराए पर मकान लेकर सचिन के साथ रह रही है।
पुलिस को जब पाकिस्तान की महिला के अवैध रूप से भारत में आने और रहने की सूचना मिली तब तक सचिन, सीमा चार बच्चों को लेकर भाग गए। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा। सचिन और उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया था। बच्चों की आयु कम होने के कारण बच्चों को भी मां के साथ जेल भेजा था। बाद में सभी को जमानत मिल गई।