Seized Illegal Liquor : 15 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग ने 8 मामले बनाए!

623
Seized Illegal Liquor: Illegal liquor worth Rs 15 lakh seized, Excise Department made 8 cases!

Seized Illegal Liquor : 15 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग ने 8 मामले बनाए!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar : आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को मनावर क्षेत्र में लगभग 15 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त करके 8 प्रकरण बनाए।

इस कार्रवाई कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीएस मीणा व आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान चलाया गया।

मनावर क्षेत्र के ग्राम कालीकिराय, गुलाटी, सिंघाना , काला भाटा, खुमानपुरा आदि स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें 20 हजार किलो महुआ लहान, तीन सौ लीटर हाथ भट्टी शराब, पाच पेटी बीयर की बोतलें एवं दो पेटी विदेशी मदिरा बीयर केन जब्त कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए। उपरोक्त सामग्री का मूल्य लगभग 15 लाख 43 हजार 8 सौ. रूपए है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय, गोपालसिंह राठौर, शंभू दयाल जाटव, एसएन सिघनाथ, मनोज अग्रवाल, राजेंद्रसिंह चौहान, मुनेंद्रसिंह जादौन, प्रीतिबाला नरगावे ने की गई।