Seizure of Loud Silencer : कानफोडू अमानक साइलेंसर वाले टू-व्हीलर चालकों के विरुद्ध पुलिस का एक्शन, 25 अमानक साइलेंसर जप्त!

500

Seizure of Loud Silencer : कानफोडू अमानक साइलेंसर वाले टू-व्हीलर चालकों के विरुद्ध पुलिस का एक्शन, 25 अमानक साइलेंसर जप्त!

 

Ratlam : शहर तेज आवाज और कानफोडू साइलेंसर की वजह से आमजनों को परेशान होना पड़ता हैं पुलिस विभाग को इसकी शिकायतें आने पर एसपी अमित कुमार के निर्देश पर डीएसपी यातायात आनन्द स्वरुप सोनी ने हमराह फोर्स थाना प्रभारी यातायात राजशेखर वर्मा, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सहायक उपनिरीक्षक सर्वेश द्विवेदी, धीरेंद्र दीक्षीत, नरेंद्र चौरे, भगतसिंह, विजय गोमे द्वारा शहर में वाहन चैकिंग के दौरान 100 से अधिक दो-पहिया वाहनों को चैक किया गया।

IMG 20251027 WA0128

जिसमें से 22 अमानक फटाकेदार सायलेंसर पाए जाने पर चालानी कार्यवाहीं करते हुए वाहन जब्त किए गए। इसी प्रकार जावरा यातायात चौकी से चौकी प्रभारी सुबेदार मोनिका ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक समरथ वर्मा व हमराह फोर्स द्वारा जावरा शहर में वाहन चैकिंग के दौरान 25 से अधिक दोपहिया वाहनों को चैक किया गया। जिसमे से 3 अमानक फटाकेदार सायलेंसर पाए जाने पर जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई।

क्या कहते हैं एसपी.

ध्वनि प्रदुषण को नियंत्रित करने और शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी!

अमित कुमार.