Selected For IIM : यशी ने बढाया रतलाम का यश, IIM मुंबई के लिए हुई चयनित!

4916

Selected For IIM : यशी ने बढाया रतलाम का यश, IIM मुंबई के लिए हुई चयनित!

Ratlam : यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तो मंजिल मिलना हर हाल में आसान हैं। रतलाम की यशी रूपावत ने यह साबित कर दिखाया हैं। यशी ने केट की परीक्षा में 98.68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ना केवल रतलाम के यश को बढाया, अपितु IIM मुंबई में जाने का निर्णय लेकर अपने सुनहरे भविष्य की इबारत भी लिख डाली हैं।

सुश्री यशी भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत आभा रूपावत की बेटी तथा किरण मेडिकल वाले विजय कुमार जैन की नातिन है। उन्होंने केट की परीक्षा में जब 98.68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लिए, तो उन्हें IIM मुंबई सहित देश के अन्य शीर्ष इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मेनेजमेंट में उनका चयन हो गया। यशी ने मुम्बई प्रबंधन संस्थान में जाने का फैसला लिया हैं, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा।

21 वर्ष की उम्र में रतलाम का नाम रोशन करने वाली कु यशी ने कक्षा 10 तक की शिक्षा गुरु तेग बहादुर एकेडमी से ली, जबकि 12वीं साईं श्री इन्टर नेशनल एकेडमी से की हैं। वे दून बिजनेस स्कूल देहरादून में BBA कर रही हैं और अपनी पूरी सफलता का श्रेय परिवार को देती हैं। उन्होंने अपने श्रेष्ठ भविष्य के निर्माण के लिए गुरूजनो के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित की हैं।