Selection in High Performance Camp : इंदौर की अनादि और आयुषी का महिला क्रिकेट के ‘हाई परफारर्मेंस कैंप’ में चयन!

मध्यप्रदेश से सिर्फ तीन महिला खिलाड़ी इस कैंप में प्रशिक्षित होंगी!

389

Selection in High Performance Camp : इंदौर की अनादि और आयुषी का महिला क्रिकेट के ‘हाई परफारर्मेंस कैंप’ में चयन!

Indore : शहर की होनहार युवा क्रिकेट खिलाड़ी अनादि तागड़े और आयुशी शुक्ला का चयन बीसीसीआई के अंडर-19 गर्ल्स हाई परफार्मेंस कैंप के लिए हुआ है। इंदौर से अनादि और आयुशी का चयन हुआ, वहीं ग्वालियर से वैष्णवी शर्मा का चयन किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य थे।

इसमें वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला को वर्ल्ड कप के सभी मैच खेलने का मौका मिला और दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ट्रॉफी भारत के नाम की थी। वहीं अनादि ने त्रिकोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारतीय अंडर 19 गर्ल्स टीम की सदस्य थी। अनादि तागडे का चयन सीनियर वन डे चैलेंजर ट्राफी के लिए हुआ था और हाल ही में अनादि और वैष्णवी शर्मा का चयन सीनियर वुमेन्स मल्टी डे चैलेंजर ट्राफी देहरादून के लिए भी हुआ था जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी शामिल थी और इसमें अनादि सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थी।

बैंगलुरु में 21 अप्रैल से आरंभ होने वाले अंडर 19 गर्ल्स हाई परफार्मेंस कैंप में देशभर से मात्र 20 लड़कियों का चयन किया गया है। यह कैंप 15 मई तक चलेगा। अनादि और आयुषी दोनों ही प्रसिद्ध क्रिकेटर देवाशीष निलोसे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।