

Selection of Anadi Tagde : अनादि तागड़े का चयन ‘सीनियर वुमेंस मल्टी डे क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी’ के लिए हुआ!
मध्यप्रदेश से 6 लड़कियों का चयन इंदौर से अनादि सबसे कम उम्र की तेज गेंदबाज!
Indore : बीसीसीआई की प्रतिष्ठित सीनियर वुमेन्स मल्टी डे चैलेंजर ट्राफी देहरादून में आयोजित की गई है। इसमें मप्र की 6 प्रतिभाशाली महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन हुआ। इंदौर से 16 साल की अनादि तागड़े का चयन ए टीम में हुआ है। अनादि टूर्नामेंट की सबसे छोटी तेज गेंदबाज है।
टूर्नामेंट में चार टीमें ए, बी, सी, डी भाग लेंगी। इनमें देश की 60 महिला क्रिकेटर भाग ले रही है। मध्यप्रदेश से जिन्सी जॉर्ज, अनादि तागड़े, शुचि उपाध्याय, संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, और क्रांति गौड़ का चयन इस टूर्नामेंट के लिए किया गया। यह मैच तीन दिनों के होते है और इनकी गिनती फर्स्ट क्लास मैचों के रुप में होती है। अनादि तागड़े की ए टीम की कप्तान मीन्नू मनी है, जबकि अरुंधती रेड्डी उपकप्तान है। इसके अलावा रिचा घोष, श्वेता सेहरावत जैसे खिलाड़ी भी है। टीम बी की कप्तान हरलीन देओल है, वही सी टीम की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज है और डी टीम की कप्तान स्नेह राणा है।
उल्लेखनीय है कि अनादि तागड़े ने अंडर 19 त्रिकोणीय टी20 टूर्नामेंट में टीम बी की ओर से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपनी बॉलिंग और बैटिंग से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इसके पूर्व अंडर 19 टी20 टूर्नामेंट में हेट्रिक सहित बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया और बीसीसीआई ने अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के स्टेंड बॉय में अनादि को चुना था। इसके बाद अनादि ने सीनियर वन डे टूर्नामेंट में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। मध्यप्रदेश ने इस साल सीनियर वुमेंस क्रिकेट वनडे टूर्नामेंट का खिताब जीता। अनादि का चयन सीनियर वुमेंस वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भी हुआ था।
वर्तमान में अंडर 23 वनडे टूर्नामेंट में भी अनादि ने न केवल बॉलिंग बल्कि बैटिंग से भी ऑलराउंडर के रूप में अपने आप को स्थापित किया है। इससे मध्य प्रदेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। अनादि गुवाहाटी में अपने प्रदेश के लिए अंडर 23 टूर्नामेंट खेलेगी और उसके पश्चात देहरादून जाकर मल्टी डे टूर्नामेंट में भाग लेगी। अनादि अपने कोच देवाशीष निलोसे के निर्देशन में अपने आप को ऑलराउंडर के रूप में स्थापित करते जा रही है।