स्व. मूलचंद रजक के संघर्ष भरे जीवन पर आधारित शार्ट फ़िल्म ‘त्वमेव सर्वम’ रिलीज

1543

भोपाल: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में जल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी के विशेष सहायक डॉ. जीवन सिंह रजक के पिताजी स्व. मूलचंद रजक जी के संघर्ष और परिश्रम भरे जीवन पर आधारित शार्ट फ़िल्म ‘त्वमेव सर्वम’ के रिलीज के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और राज्य मंत्री श्री राम किशोर कांवरे सहित अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे।

रायसेन जिले के अमरावत डैम नामक छोटे से गांव के रहने वाले श्री मूलचंद रजक के जीवन पर आधारित बनी शार्ट फिल्म को सभी ने देखा और प्रशंसा की। फिल्म निर्देशक श्री मनोज तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म की सराहना करते हुए श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह सिनेमा मध्य प्रदेश सहित पूरे देश के गरीब परिवार को हिम्मत देने का काम करेगा। इस सिनेमा में दिखाया गया संघर्ष, परिश्रम और संकल्प सभी के लिए प्रेरणा का काम करेगा इससे प्रेरित होकर गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़ लिख कर एक अच्छे अधिकारी बनने का सपना देख सकते हैं।

कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि वह रायसेन जिले के अमरावद डेम क्षेत्र से विधायक हैं और उस क्षेत्र के बारे में काफी जानकारी रखते हैं। उन्होंने कहा कि वहां ग्रामीण परिवेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करना पहले के समय में काफी कठिन था और इस प्रस्तुति में उस क्षेत्र से किसी गरीब परिवार से कोई बच्चा कामयाब होता है, अधिकारी बनता है, डॉक्टर बनता है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने उनके पिता के परिश्रम को नमन करते हुए कहा कि उस पिता के संघर्ष को सभी तक पहुंचना चाहिए और इसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

वही रामकिशोर कावरे जी ने कहा कि यह फिल्म एक पिता के संघर्ष और एक पुत्र के ईमानदारी से मेहनत की कहानी है। उन्होंने इस इनको बनाने वाली पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

*क्या है फिल्म की कहानी*

‘त्वमेव सर्वम्’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसने अपने अदम्य साहस और परिश्रम के दम पर अपने बेटे को वांछित सफलता के शिखर तक पहंुचाया।

रायसेन जिले के अमरावद डेम नामक छोटे से गांव के रहने वाले स्व. श्री मूलचंद रजक स्वयं तो पढ़े-लिखे नहीं थे, किन्तु उन्होंने अपने बेटे को जिस तरह शिक्षा और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी वह निश्चित ही अनुकरणीय है। एक गरीब किसान ने किस तरह अभाव में रहकर, सतत् मेहनत कर अपने पुत्र की हर इच्छा पूरी की, उसी पिता के संघर्ष और परिश्रम की कहानी है, ‘त्वमेव सर्वम्’।

डॉ. जीवन एस. रजक की किताब ‘‘तुम्हारे न होने से’’ पढ़ने के बाद उनके जीवन चरित्र के बारे में पता चला, संयोग से उनसे बात-चीत होने के बाद पता चला की उनके इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे उनके पिता का कितना त्याग और परिश्रम है। उनके जीवन की कहानी जानने के बाद श्री रजक से अनुमति लेकर उस पर एक शोर्ट फिल्म बनाने की इच्छा हुई। फिल्म में वास्तविकता को उतारने के लिये श्री रजक से फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने का अनुरोध किया। जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

जब स्क्रिप्ट विभिन्न लोगों को पढ़ाई गई तो लोग बिना पारिश्रमिक के फिल्म में सहयोग करने का तैयार हुए और एक सार्थक विचार मूर्तरूप लेकर आज आपके सामने है।

वास्तव में ‘त्वमेव सर्वम्’ एक मोटिवेशनल फिल्म है, जो न केवल बच्चों को बल्कि अभिभावकों के लिये भी प्रेरणादायक है। यह फिल्म वास्तव में हम सब की कहानी है, क्योंकि कहीं न कहीं हर व्यक्ति किसी न किसी से प्रेरित होकर ही जीवन में आगे बढ़ता है। जिस तरह से जीवन रजक जी का चयन लगभग 01 दर्जन से अधिक शासकीय नौकरियों के लिये हुआ है और आज वे एक अच्छे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनकी इस सफलता के पीछे उनके पिता का संघर्ष और परिश्रम है।

यह फिल्म समाज के लिये एक संदेश है कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर पूरा भरौसा रखना चाहिए। क्योंकि उनका विश्वास बच्चों के लिये एक प्रेरणा का कार्य करता है। इसी तरह बच्चों के लिये भी यह प्रेरणा देती है कि उन्हें अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिये सदैव प्रयास करना चाहिए।

शीघ्र ही फिल्म ओ.टी.टी. प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी। आशा है, कि आप सबको यह फिल्म पंसद आयेगी और आप सभी का प्यार और आशीर्वाद इस फिल्म को मिलेगा।