Selfie with Toilet : ‘विश्व शौचालय दिवस’ पर 15 घंटे 40 मिनिट में 1 लाख ने शौचालय के साथ सेल्फी ली!

सुबह के 3 घंटे में ही हो गई थी 30 हजार से ज्यादा लोग ले चुके थे सेल्फी!

150

Selfie with Toilet : ‘विश्व शौचालय दिवस’ पर 15 घंटे 40 मिनिट में 1 लाख ने शौचालय के साथ सेल्फी ली!

Indore : ‘विश्व शौचालय दिवस’ पर शौचालय के साथ सेल्फी अभियान के तहत मंगलवार को 15 घंटे 40 मिनिट में शहर में 1 लाख लोगों ने सार्वजनिक शौचालय के साथ सेल्फी लेकर अपलोड की। सुबह से ही नगर निगम के आयोजन का सिलसिला शुरू कर दिया गया था। पिछले एक सप्ताह से निगम की ओर से शहर के नागरिकों में यह प्रचार किया जा रहा था कि शहर भर में बनाए गए सुविधा घर के साथ सेल्फी लीजिए और उस सेल्फी को ऑनलाइन सिस्टम पर अपलोड कीजिए।

मंगलवार सुबह होटल मेरिएट के पास बनाए गए सुविधा घर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला, निगम की स्वच्छता समिति के प्रभारी आश्विन शुक्ल, निगम आयुक्त शिवम वर्मा और स्वच्छता के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा पहुंचे। इस शौचालय पर सभी ने भी अपनी सेल्फी लेकर ऑनलाइन अपलोड की। इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे अन्य अतिथियों के द्वारा भी अपनी अपनी सेल्फी लेकर अपलोड करने का काम किया गया।

IMG 20241120 WA0071

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जागरूकता की स्थिति क्या है इसका अंदाजा तो इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सुबह 5:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक के 3 घंटे की अवधि में ही 30 हजार लोगों ने अपनी सेल्फी को अपलोड किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि निगम की टीम सुबह 4 बजे से लगातार सड़क पर निकलकर यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी सुविधा घर समय पर खुलना चाहिए और उनमें निर्धारित मानक के अनुसार सफाई की स्थिति रहना चाहिए। इंदौर शहर में सभी सुविधा घर में तीन डस्टबिन भी लगाई गई है।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सुबह से ही शहर के सभी सुविधा घर सजाए गए। कलेक्टर आशीष सिंह ने दोपहर में वार्ड क्रमांक 63 में इंदिरा प्रतिमा के पास स्थित सुलभ शौचालय पर पहुंचकर वहां की सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कलेक्टर के द्वारा इस सुविधा घर पर अपनी सेल्फी लेकर उसे अपलोड किया गया। सेल्फी विथ शौचालय के निगम के अभियान को नागरिकों का जोरदार समर्थन मिला।