Sales Tax Raid : GST को लेकर रेडीमेड कपड़ों के दो बड़े कारोबारियों पर छापा

1264

 

Indore : दो बड़ी रेडीमेड कपड़ों की कंपनियों पर शनिवार सुबह सेल टेक्स डिपार्टमेंट ने जीएसटी (GST) को लेकर छापा मारा। इनमें एक कंपनी पूरे देश में और दूसरी दक्षिण भारत (South states) में रेडीमेड कपड़ों (Readymade Garments) का व्यापार करती है। इस कार्रवाई से शहर के 80% व्यापारी प्रभावित होंगे। इस कार्रवाई से कपड़ा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
खबर है कि GH&Co और सनराइज कंपनी (Sunrise company) के स्थानों पर आज सुबह छापे मारे गए। यह छापा उस दौरान पड़ा है, जब कपड़ों पर बड़े जीएसटी के विरोध में आंदोलन हो रहे हैं। GH&Co का पूरे भारत में रेडीमेड कपड़ों (Readymade Garments) का बड़ा कारोबार है। जबकि, सनराइज एंड कंपनी इंदौर के रेडीमेड कपड़े दक्षिण भारत के कई शहरों में सप्लाई करती है। इंदौर के और भी बड़े Readymade Garment कारोबारी SelTex के रडार पर हैं। अभी तिलक पथ (Tilak path) इलाके में कार्रवाई जारी है।