
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam: शहर के स्टेशन राेड़ क्षेत्र में अर्धविक्षिप्त एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया,मानसिक रूप से पीड़ित इस व्यक्ति ने लाेहे की राड से लोगों पर हमला करते हुए पांच लोगों को घायल कर दिया।
शहर के स्टेशन रोड क्षेत्र में लोकेंद्र भवन रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मानसिक रोगी व्यक्ति ने उत्पात मचा दिया,अचानक युवक ने राह चलते लोगों व दुकानदारों पर लोहे की राड़ से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया।

पीड़ित लोग उसे पकड़ने दौड़े तो उसने स्टेशन रोड थाने की और दौड़ लगा दी।भागते हुए युवक स्टेशन रोड थाना परिसर में पहुंचा जहां उसने वहां खड़े एक पुलिसकर्मी पर भी लोहे की राड़ से हमला कर दिया।इससे पुलिसकर्मी के हाथ में चोट आई।तब थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लिया और थाने में ले जाकर बंद कर दिया।
बता दें कि पुलिसकर्मी सीएसपी का वाहन चालक योगेंद्र हैं।
जिसके हाथ में गंभीर चोट आई है।ड्राइवर योगेन्द्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।





