Sendhwa MP: कांग्रेस पर भारी भाजपा, विधायक पत्नी को हार का सामना करना पड़ा

1556
Opinion Poll

Sendhwa MP: कांग्रेस पर भारी भाजपा, विधायक पत्नी को हार का सामना करना पड़ा

सेंधवा विधानसभा में जिला पंचायत की 4 सीटों में भारतीय जनता पार्टी 3 और कांग्रेस 1 सीट जीत पाई।
लोगों ने कांग्रेस के विधायक ग्यारसी लाल रावत के परिवार को पूरी तरह नकार दिया.

सेंधवा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा कांग्रेस पर भारी नजर आ रही है। पार्टियों व उम्मीदवारो से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सेंधवा विधानसभा में जिला पंचायत की 4 सीटों में भारतीय जनता पार्टी 3 और कांग्रेस 1 सीट जीत पाई। हालांकि चुनाव परिणामो की अधिकृत घोषणा 14 व 15 जुलाई को की जाएगी।

कांग्रेस पार्टी की बगावत ने कांग्रेस की लुटिया डुबो दी वही लोगों ने कांग्रेस के विधायक ग्यारसी लाल रावत के परिवार को पूरी तरह नकार दिया. विधायक पुत्र राकेश रावत और विधायक पत्नी वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष लता ग्यारसी लाल रावत को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ साथ कांग्रेस के बागी सुखलाल परमार जिन्होंने 4 में से 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे खुद सुखलाल परमार उनकी पत्नी सुभद्रा परमार ने अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा था. तीनों को ही बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के गढ़ झोपाली में विजय पताका फहराया कांग्रेस के यहां दो-दो बागी मैदान में थे सुकलाल परमार और सरदार सोलंकी मैदान में डटे हुए थे जिसका फायदा भाजपा उम्मीदवार को मिला और उसने विजय प्राप्त करी.
कांग्रेस को एकमात्र सीट जयस जिलाध्यक्ष की पत्नी के रूप में प्राप्त हुई. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 12 से कविता विकास आर्य विजय हुई है. वार्ड 9 से भायदास माहरिया, वार्ड 10 से लेदली बाई नेवल्या, वार्ड 11 से राजकला मोंटू सोलंकी विजय रहे।