बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी: जिले के सेंधवा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने कुल 11 एफ आई आर दर्ज की है। पुलिस द्वारा अब तक 25 से 30 लोगों को चिन्हित किया गया है, वही 10 से 12 लोगों को राउंडअप किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार धार्मिक स्थल और गाड़ियों में आगजनी तोड़फोड़ और पथराव करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।जैसे जैसे अपराधी चिन्हित होंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी
बड़वानी: रामनवमी के जुलूस के दौरान सेंधवा में हुई घटना के बाद पुलिस प्रशासन अब लगातार कार्रवाई करते नजर आ रहा है।
कल जहां पुलिस द्वारा उपद्रवियों के मकान तोड़े गए थे वहीं पुलिस द्वारा अब तक कुल 11 अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की गई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के अनुसार अब तक 25-30 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और 10 से 12 लोगों को राउंडअप भी किया गया है।
शहर के धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़, बाइकों में आगजनी और तोड़फोड़ और पथराव के मामले में पुलिस द्वारा एफआर की गई है और आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि हम उपद्रवियों को लगातार चिन्हित कर रहे हैं और जैसे ही उपद्रवियों को आईडेंटिफाई किया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
Byte- दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)