Senior Citizen Card: क्या है सीनियर सिटीजन कार्ड और उसके फायदे ?

2086

Senior Citizen Card: जानिये क्या है सीनियर सिटीजन कार्ड और उसके फायदे ?

Senior Citizen Card: सीनियर सिटीजन कार्ड (Senior Citizen Card) के कई फायदें है. इस कार्ड के जरिए आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए 60 साल या उससे ज्यादा के उम्र के लोग ही अप्लाई कर सकते हैं.

ये एक जरूरी दस्तावेज है. आपको सीनियर सिटीजन कार्ड के जरिए यात्रा, स्वास्थ्य और बैकिंग में कई फायदे मिल जाते हैं. चलिए इस कार्ड के और फायदें जानते हैं. साथ ही ये भी जानेंगे की आप इस कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है.

What is Senior Citizen Card: क्या है सीनियर सिटीजन कार्ड?

सीनियर सिटीजन कार्ड बुजुर्गो के लिए एक सरकारी पहचान पत्र की तरह होता है. इस कार्ड के लिए 60 साल या उसे ज्यादा उम्र का व्यक्ति ही अप्लाई कर सकता हैं. सीनियर सिटीजन कार्ड (Senior Citizen Card) के जरिए बुजुर्गों को कई तरह से मदद दी जाती है. ये कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है. वहीं इस कार्ड को आप आजीवन इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कार्ड के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.

Senior Citizen Card Apply: कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?

अगर आप सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने राज्य सरकार की वेबसाइट पर जाना होगा.

स्टेप 2- इसके बाद आपको सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए ऑनलाइन विकल्प का ऑप्शन मिलेगा.

स्टेप 3- आपको यहां एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा. इसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.

स्टेप 4- इसके बाद आपको मांग गए दस्तावेजों को स्कैन करके जमा करना होगा.

स्टेप 5- अगर कोई आवेदन शुल्क है, तो उसे भी भरना होगा. आवेदन शुल्क भरने के बाद आप इसे जमा कर दें.

स्टेप 6- जमा करने के बाद रसीद या रेफरेंस नंबर लेना ना भूलें.

सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए अप्लाई करने के 15 या 30 दिन बाद आपका कार्ड तैयार हो जाएगा.

वहीं अगर आप सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं. तो आपको अपने नजदीकी तहसील कार्यालय पर जाना होगा. यहां आपको फॉर्म भरने के साथ जरूरी दस्तावेज देने होंगे. फॉर्म सहित जरूरी दस्तावेज भरने के बाद सरकारी कर्मचारी से रसीद लेना ना भूलें. ताकि अगर आपका कार्ड बनकर तैयार ना हुआ हो. तो आपके पास कोई प्रूफ रहें.

Senior Citizen Card Benefits: क्या है सीनियर सिटीजन कार्ड के फायदें?

सीनियर सिटीजन कार्ड से कई लाभ मिल जाते हैं. जैसे आपको ट्रेन की टिकट बुक करने पर 40 से 50 फीसदी छूट मिलती है. वहीं कुछ एयलाइंस भी सीनियर सिटीजन को छूट देती है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर सीनियर सिटीजन के लिए अलग काउंटर होता है.

इसके साथ ही आपको एफडी या बचत खाता पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. होम लोन पर भी कम ब्याज लगता है. वहीं अगर स्वास्थ्य की बात करें तो सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज हो जाता है. इसके साथ ही हेल्थ बीमा पर छूट भी मिलती है.

वहीं सीनियर सिटीजन को टीडीएस पर भी छूट मिलती है.