Senior Citizens Looted : वृद्ध दंपति के घर चोरी, 9 लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में,1 महिला फरार!

834

Senior Citizens Looted : वृद्ध दंपति के घर चोरी, 9 लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में,1 महिला फरार!

4 लूटेरों को बड़नगर जेल से पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर की पूछताछ!

Ratlam : रतलाम पुलिस ने वृद्ध दंपति के घर चोरी के संबंध में 9 लूटेरों को गिरफ्तार किया है। 1 महिला फरार है।

प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के ग्राम शिवपुरी निवासी रमेशचन्द्र (73) पिता माणकलाल संघवी (जैन) ने बिलपांक थाने पर पंहुचकर सूचना दी थी कि 11-12 जुलाई की मध्य रात्री को मैं व मेरी पत्नी श्रीकान्ता दोनों घर मे सोए थे, तभी मेरे घर का चैनल गेट व दरवाजे का ताला तोड़कर 4 व्यक्ति घर के अंदर घुसे व हम दोनों पति-पत्नि को लकड़ी-डंडों से डरा-धमका कर निचे बिठा दिया व हमारे घर की गोदरेज मे रखी सोने की 1 चैन, 1 पैंडल, 3 अँगूठियाँ, 1 जोड़ी कान के टाप्स, कान चेन, सोने की चूड़ी व घर में रखे 50 हजार रुपए ले गए।

पुलिस द्वारा फरियादी रमेशचन्द्र की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 414/12.07.24 धारा 331(4), 305(A) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी बिलपांक प्रीति कटारे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और अलग अलग पुलिस टीम का गठन करते हुए घटनास्थल व ग्राम शिवपुर के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया और मुखबिर से 21 जुलाई को टीम को सूचना मिली कि शिवपुर मे चोरी करने वाले गिरोह के 2 व्यक्ति महेश (20) पिता कैलाश जाति चन्द्रवंशी वागरी निवासी ग्राम खाताखेड़ी पुलिस थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन व जितेन्द्र (27) पिता दारा सिंह जाति वागरी निवासी ग्राम खाताखेड़ी पुलिस थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने साथी विकास उर्फ विक्की पिता कैलाश जाति वागरी, दिलीप पिता देवीसिंह जाति वागरी, रवि पिता शान्तिलाल जाति वागरी, संजय पिता कैलाश जाति वागरी, विक्रम मामा पिता बाबुलाल वागरी, विरेन्द्र पिता राधेश्याम बागरी निवासी ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना के साथ योजना बनाकर ग्राम शिवपुर मे चैनल गेट व दरवाजे का ताला तोड़कर चौकी करना कबूला।

पकड़े गए आरोपियों के साथियों के बारे मे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि रवि, विकास उर्फ विक्की, संजय व दिलीप ने भाटपचलाना मे लूटपाट की थी जिन्हें भाटपचलाना पुलिस ने पकड़ लिया है जो फिलहाल बड़नगर जेल में बंद हैं।

पुलिस द्वारा जेल से इन चारों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर थाना बिलपांक पर लाया गया। जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना को अंजाम देना कबूला।

उनके द्वारा चोरी के बारे में पूछताछ करने पर महेश व जितेन्द्र ने जंगल मे गड्डा खोदकर गाड़ना व रवि द्वारा अपने घर मे रखना व संजय एव विक्की दोनो ने अपनी मां रुक्माबाई बागरी को देना व आरोपी दिलीप द्वारा अपनी पत्नी सोना पति दिलीप को देना बताया।

प्रकरण में आरोपी संजय व विक्की की मां रुक्माबाई को पुलिस द्वारा तलाश करते हुए भाटपचलाना से पकड़ा व उसके कब्जे से गले में पहनी 1 सोने की चैन जप्त की गई व रुक्मा बाई को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया।

24-जुलाई-24 को मुखबिर से सुचना पर आरोपी विरेन्द्र व विक्रम को मोटरसाइकिल से जाते हुए पकड़ा व आरोपियों से चोरी किया माल बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों से जिले की अन्य घटना के बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों ने साला खेड़ी हाईवे पर 26-जून-2024 को मोटरसाइकिल पर सवार महिला पुरुष के साथ घटना को अंजाम देना भी कबूला। प्रकरण की एक आरोपी सोहनबाई उर्फ सोना पति दिलीप बागरी निवासी ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन फरार है।

पुलिस द्वारा आरोपी विकास उर्फ विक्की पिता कैलाश जाति वागरी से 3 हजार रुपए, दिलीप पिता देवीसिंह जाति वागरी से सोने का 1 पैण्डल व 3 हजार रुपए, रवि पिता शान्तिलाल जाति वागरी से सोने की 1 अँगूठी व 4 हजार रुपए, संजय पिता कैलाश जाति वागरी से सोने की कानचेन, विक्रम मामा पिता बाबूलाल वागरी से सोने की 1 अँगूठी व 3 हजार रुपए व मोटरसाइकिल, विरेन्द्र पिता राधेश्याम बागरी से सोने की अँगूठी व 2 हजार रुपए व मोटरसाइकिल, महेश पिता कैलाश जाति वागरी से सोने का एक टाप्स व 10 हजार रुपए, जितेन्द्र पिता दारा सिंह जाति वागरी से सोने का 1 टाप्स, 10 हजार रुपए नकद व मोटरसाइकिल, रुक्माबाई पति कैलाश जाति बागरी से सोने की 1 चैन बरामद की गई।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बिलपांक प्रीति कटारे, उपनिरीक्षक अमित शर्मा (प्रभारी सायबर सेल), मुकेश सस्तिया, जगदीश यादव, तेजसिंह जगावत, ईश्वर सिंह माखनसिंह, हेमन्त यादव, संजय सोनी, पप्पू चौहान, आर. मयंक व्यास (सायबर सेल) का विशेष योगदान रहा।