Senior citizens1 अप्रैल से SCSS में कर सकेंगे अतिरिक्त 15 लाख निवेश, जानिए क्या है मामला

553

Senior citizens 1 अप्रैल से SCSS में कर सकेंगे अतिरिक्त 15 लाख निवेश, जानिए क्या है मामला

सीनियर सिटीजंस 1 अप्रैल से सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में अतिरिक्त 15 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे। 1 फरवरी को पेश बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस स्कीम में निवेश की लिमिट 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का ऐलान किया है।

यह सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छी खबर है। लेकिन, ऐसा लगता है कि सरकार ने एक तरफ एससीएसएस में निवेश की लिमिट बढ़ाई है तो दूसरी स्कीम में निवेश का मौका खत्म कर दिया है। सरकार ने प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को जारी रखने का ऐलान नहीं किया है। यह योजना 31 मार्च, 2023 को बंद हो जाएगी।

सरकार ने हाथ से दिया है और दूसरे से ले लिया है PMVVY रिटायर्ड लोगों के लिए सरकार की स्कीम है। इसमें 15 लाख रुपये तक निवेश से करीब टैक्स-फ्री रिटर्न कमाया जा सकता है। अगर सरकार इस योजना को जारी रखने के लिए अधिसूचना जारी नहीं करती है तो इसका मतलब है कि इस योजना में आप 31 मार्च, 2023 के बाद निवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसा लगता है कि सरकार ने सीनियर सिटीजंस को एक तरफ SCSS में निवेश बढ़ाने का रास्ता साफ कर दिया है तो दूसरी तरफ PMVVY में निवेश का रास्ता बंद कर दिया है।

SCSS में ज्यादा निवेश की इजाजत से इनवेस्टर को फायदा एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सरकार ने एक हाथ से कुछ दिया है दूसरे हाथ से उसे ले लिया है तो भी यह निवेशकों (सीनियर सिटीजंस) के लिए फायदेमंद है। आइए समझते हैं कि यह कैसे फायदेमंद है। सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS) में इंटरेस्ट रेट सालाना 8 फीसदी है। इसके मुकाबले PMVVY में सालाना रिटर्न 7.4 फीसदी है। एससीएसएस में इंटरेस्ट का पेमेंट हर तिमाही होता है।

पीएमवीवीवाय में इंटरेस्ट पेमेंट का मंथली ऑप्शन है। एससीएसएस में सिर्फ पांच साल के लिए इनवेस्ट किया जा सकता है। लेकिन, पीएमवीवीवाय में 10 साल के लिए निवेश करने का मौक मिलता है। PMVVY के मुकाबले ज्यादा अट्रैक्टिव है SCSS लेकिन, टैक्स के मामले में SCSS सीनियर सिटीजंस के लिए ज्यादा फायदेमंद है।

इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80सी के तहत एससीएसएस में सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश कर टैक्स डिडक्शन का फायदा उठाया जा सकता है। PMVVY में निवेश पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स डिडक्शन क्लेम करने की सुविधा नहीं मिलती है। दूसरा, फायदा समय से पहले पैसे निकालने के मामले में है। SCSS में समय से पहले पैसे निकालन आसान है।

आप अकाउंट ओपन करने के बाद उसमें से पैसे निकाल सकते हैं। आपको इंटरेस्ट का लाभ नहीं मिलेगा या पेनाल्टी चुकानी पड़ेगी।

PMVVY में अगर आप अकाउंट एक साल के पहले बंद करते हैं तो आपको इंटरेस्ट नहीं मिलेगा। अगर आपको इंटरेस्ट का पेमेंट कर दिया गया है तो उसे प्रिंसिपल अमाउंट से काट लिाय जाएगा।

हालांकि, कुछ खास स्थितियों में PMVVY में समय से पहले पैसे निकालने की इजाजत है। इनवेस्टर खुद या पत्नी के इलाज के लिए इस स्कीम से अपना पैसा निकाल सकता है। आप दोनों स्कीमों का फायदा उठा सकते हैं अगर आप दोनों स्कीमों का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको 31 मार्च, 2023 से पहले PMVVY में निवेश करना होगा। उसके बाद आप 1 अप्रैल को या उसके बाद आप SCSS में भी अतिरिक्त 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस तरह आपके पास कुल 45 लाख रुपये के सुरक्षित निवेश पर अश्योर्ड रिटर्न कमाने का मौका है।