Senior Grade To 4 Deputy Collector’s: राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारी हुए क्रमोन्नत, मिला वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान

1298
आदिवासियों को साधने के लिए सरकार

Senior Grade To 4 Deputy Collector’s: राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारी हुए क्रमोन्नत, मिला वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान

भोपाल: राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Deoartment) ने आज एक आदेश जारी कर 4 डिप्टी कलेक्टरों (Deputy Collector’s) को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान (Senior Grade) में क्रमोन्नति प्रदान की है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के ये चार अधिकारी हैं: मनोज प्रजापति डिप्टी कलेक्टर छिंदवाड़ा, अक्षय सिंह मरकाम डिप्टी कलेक्टर जिला इंदौर, सुश्री कल्याणी पांडेय डिप्टी कलेक्टर जिला उज्जैन और मनोज गरवाल डिप्टी कलेक्टर जिला श्योपुर। मनोज प्रजापति 2016 बैच के और शेष तीनों अधिकारी 2017 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि क्रमोन्नत अधिकारियों के विरुद्ध वर्तमान में कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित हो अथवा विभागीय जांच संस्थित कर आरोप पत्र जारी किए गया हो अथवा इन के विरुद्ध किसी प्रकार की शास्ति प्रभावशील हो अथवा अभियोजन या अपराधिक प्रकरण लंबित हो तो ऐसी स्थिति में यह आदेश संबंधित अधिकारी के संदर्भ में स्वतः निरस्त माना जाएगा।

आदेश में कलेक्टरों को कहा गया है कि ऐसे अधिकारी को क्रमोन्नति का लाभ नहीं दिया जाए और वस्तुस्थिति से शासन को अवगत भी कराया जाए।