वरिष्ठ IAS अधिकारी देबाश्री मुखर्जी को NCVIT अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार 

303

वरिष्ठ IAS अधिकारी देबाश्री मुखर्जी को NCVIT अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच की AGMUT कैडर की IAS अधिकारी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की सचिव देबाश्री मुखर्जी को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (NCVIT) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।

जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 1 सितंबर, 2025 से छह महीने की अवधि के लिए या नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, अतिरिक्त प्रभार सौंपने के लिए पूर्वव्यापी मंजूरी दे दी है।