वरिष्ठ IAS अधिकारी नीरज वर्मा को केंद्र में अतिरिक्त प्रभार

103

वरिष्ठ IAS अधिकारी नीरज वर्मा को केंद्र में अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में असम कैडर के 1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज वर्मा , जो वर्तमान में विधि एवं न्याय मंत्रालय में न्याय विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने नीरज वर्मा को 3 जनवरी, 2026 से 29 जनवरी, 2026 की अवधि के लिए अतिरिक्त प्रभार सौंपने की मंजूरी दे दी है। वे नियमित पदाधिकारी निकुंजा बिहारी ढाल (IAS:1993:OR) की अवकाश अवधि के दौरान प्रभार संभालेंगे ।