वरिष्ठ IPS अधिकारी आनंद स्वरूप NHRC में DG नियुक्त

424

वरिष्ठ IPS अधिकारी आनंद स्वरूप NHRC में DG नियुक्त

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी आनंद स्वरूप को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में महानिदेशक (जांच) नियुक्त किया गया है। वे आर प्रसाद मीणा (IPS:1993:AM) का स्थान लेंगे , जो 7 दिसंबर, 2024 से इस पद पर कार्यरत हैं और 31 जुलाई, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे ।

 

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने श्री स्वरूप की नियुक्ति के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 1 अगस्त, 2025 या उसके बाद शुरू होगा और 31 अगस्त, 2029 को उनकी सेवानिवृत्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगा।

Screenshot 20250724 072328 656

श्री स्वरूप वर्तमान में DGP मुख्यालय, लखनऊ में संबद्ध हैं और नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं । गौरतलब है कि 31 मई को उन्हें महानिदेशक (DG) के पद पर पदोन्नत किया गया था, साथ ही आशुतोष पांडे (आईपीएस:1992:यूपी) और नीरा रावत (आईपीएस:1993:यूपी) को भी महानिदेशक स्तर के तीन अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के बाद पदोन्नत किया गया था। अन्य दो को बाद में महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया, जबकि श्री स्वरूप की नियुक्ति अब तक लंबित थी।