Senior IPS Officers DPC today: वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की डीपीसी आज

566
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की आज दोपहर 12:00 बजे मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में डीपीसी हो रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस डीपीसी में 97 बैच के आईपीएस मकरंद देवस्कर, गृह सचिव श्रीनिवास वर्मा, आईजी जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आईजी बीएसएफ सोलोमन यश ADG बनाए जाएंगे।

2004 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी सीआईडी गौरव राजपूत, प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में पदस्थ डीआईजी संजय कुमार, भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर इरशाद वली, भोपाल ग्रामीण डीआईजी संजय तिवारी को IG के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। वहीं 2008 बैच के आईपीएस मुरैना एसपी ललित शाक्यवार, पतली पति पर प्रतिनियुक्ति पर cbi में पदस्थ जय देव ए और सियाएस ए को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

इसी के साथ 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को Selection grade दिए जाने पर विचार किया जाएगा।