वरिष्ठ IPS स्वागत दास को केबिनेट सेक्रेटेरिएट में अतिरिक्त प्रभार

753
Special DG Chawla's New Posting

वरिष्ठ IPS स्वागत दास को केबिनेट सेक्रेटेरिएट में अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के अधिकारी स्वागत दास को केबिनेट सेक्रेटेरिएट में सेक्रेटरी सिक्योरिटी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।


दास वर्तमान में गृह मंत्रालय में इंटरनल सिक्योरिटी के स्पेशल सेक्रेटरी हैं।
उन्हें यह दायित्व आंध्र प्रदेश कैडर के 1986 बैच के अधिकारी वीएसके कौमुदी के रिटायर होने पर अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से दिया गया है।