Senior IPS to be Promoted: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विपिन माहेश्वरी DG रैंक में होंगे पदोन्नत

1096

Senior IPS to be Promoted: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विपिन माहेश्वरी DG रैंक में होंगे पदोन्नत

 

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विपिन माहेश्वरी आज स्पेशल DG रैंक में पदोन्नत होंगे। उन्हें यह पदोन्नति स्पेशल DG नारकोटिक्स एस डब्ल्यू नकवी के रिटायर होने के बाद रिक्त पद पर मिलेगी।

IMG 20230831 WA0009

महेश्वरी को पदोन्नत कर एसटीएफ और दूरसंचार का स्पेशल DG बनाया जा सकता है। बता दें कि माहेश्वरी भी तीन माह बाद रिटायर होने वाले हैं। माहेश्वरी के रिटायर होने पर 3 माह बाद ADG अशोक अवस्थी DG रैंक में पदोन्नत होंगे।