सीनियर IPS उपेंद्र जैन इसी महीने DG रैंक में होंगे पदोन्नत, SPS के 4 अफसरों को इस साल होगा IPS अवार्ड 

725

सीनियर IPS उपेंद्र जैन इसी महीने DG रैंक में होंगे पदोन्नत, SPS के 4 अफसरों को इस साल होगा IPS अवार्ड 

 

भोपाल:राज्य पुलिस सेवा (SPS) के चार अफसर इस साल आईपीएस बन जाएंगे। SPS के चार अफसरों को आईपीएस अवार्ड के लिए पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव गृह विभाग पहुंच गया है। इसमें एक दर्जन अफसरों के नाम भेजे गए हैं। इसमें वर्ष 1995 बैच के एक अफसर के साथ ही वर्ष 1997 और 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर शामिल हैं।

पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में प्रस्ताव भेजा हैं। जिसमें पहले नंबर पर वर्ष 1995 बैच के अफसर प्रकाश चंद्र परिहार का नाम है। परिहार का बैच कई सालों पहले आईपीएस बन गया है, लेकिन एक मामले के चलते उन्हें आईपीएस अवार्ड दिए जाने की अड़चन आ रही थी। बताया जाता है कि इस बार यह अड़चन हट गई है और वे आईपीएस बन सकते हैं। वर्ष 1995 के दो अफसर ही आईपीएस बनने से हर गए थे, जिसमें देवेंद्र कुमार सिरोलिया और प्रकाश चंद परिहार शामिल हैं। सिरोलिया को अब आईपीएस अवार्ड नहीं होगा। परिहार के आईपीएस बनते ही वर्ष 1995 के सिरोलिया को छोड़कर सभी अफसर आईपीएस हो जाएंगे। वहीं परिहार के बाद वर्ष 1997 बैच के दिलीप सोनी, सीताराम ससत्या और अवधेश प्रताप सिंह बागरी भी आईपीएस हो सकते हैं। हालांकि इन चार अफसरों के साथ ही प्रस्ताव में वर्ष 1997 बैच के राजेंद्र कुमार वर्मा, अमृत मीणा, विक्रांत मुराव शामिल हैं। वहीं वर्ष 1998 बैच के सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे, राजेश रघुवंशी, निमिषा पांडे और राजेश कुमार पांडे का नाम शामिल है।

 *जैन बनेंगे स्पेशल डीजी* 

इधर आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन इसी महीने के अंत में पदोन्नत होने जा रहे हैं। वे स्पेशल डीजी बनाए जाएंगे। दरअसल 30 जून को स्पेशल डीजी शिकायत अशोक अवस्थी रिटायर होने जा रहे हैं। उनके रिटायर होते ही उपेंद्र जैन को स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत कर दिया जाएगा। उपेंद्र जैन अभी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ हैं। जैन वर्ष 1991 बैच के अफसर हैं। इस बैच के वरुण कपूर स्पेशल डीजी बन चुके हैं।