नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार आलोक पंड्या 

101

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार आलोक पंड्या 

भोपाल: वरिष्ठ पत्रकार एवं भारत सरकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में मीडिया सलाहकार आलोक कुमार पंड्या का कल रात दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया। आलोक ने दैनिक भास्कर और ईटीवी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में अपनी सेवाएं दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय आलोक को रात 12:00 बजे के आसपास हार्ट अटैक आया। अस्पताल ले जाने से पहले ही वे चले गए । वे अपने पीछे पत्नी और बेटी अदिति को छोड़ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी पार्थिव देह दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुई है जो दोपहर 2:00 बजे तक उनके घर पर पहुंचेगी।

उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 जनवरी 2026 मंगलवार सायं 3:00 बजे फ्लैट नंबर 7301, नक्षत्र एनक्लेव, बीडीए रोड़, अवधपुरी भोपाल से सुभाष नगर विश्राम घाट के लिए प्रस्थान करेगी।

*मीडियावाला परिवार की ओर से सादर नमन — विनम्र श्रद्धांजलि*