
वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री के सलाहकार
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: वरिष्ठ पत्रकार आर कृष्णा दास को मुख्यमंत्री साय का सलाहकार नियुक्त किया गया है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि सलाहकार के रूप में श्री दास मुख्यमंत्री को मीडिया एवं अन्य विषयों पर परामर्श देंगे।

आदेश में यह भी बताया गया है कि सलाहकार के रूप में उन्हें डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह प्राप्त होगा और राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होगी।
बता दें कि दास रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार हैं और वे बिजनेस स्टैंडर्ड, टेलीग्राफ, द हितवाद जैसे बड़े मीडिया समूह में काम कर चुके हैं।





