वरिष्ठ पत्रकार ललित श्रीमाल का निधन

652

वरिष्ठ पत्रकार ललित श्रीमाल का निधन

उज्जैन। रोटरेक्ट क्लब के पूर्व रीजन चेयरपर्सन, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री ललित श्रीमाल का मंगलवार शाम असामयिक निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे।

बताया गया है कि शाम तक तो वे महावीर जयंती जन्म कल्याणक के साधार्मिक वात्सल्य की व्यवस्थाओं में व्यस्त थे। शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका देहांत हो गया।

निधन की सूचना लगते हैं उनके क्षीरसागर स्थित निवास पर इष्ट मित्र, परिवार जनों व जैन समाज के लोगों का तांता लग गया। स्वर्गीय श्री श्रीमाल की अंतिम यात्रा 5 अप्रैल 2023 बुधवार अपराह्न 4 बजे निज निवास क्षीरसागर से निकलकर चक्रतीर्थ जाएगी।