नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार महेश पांडे

1092
Katni Mayor

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार महेश पांडे

भोपाल,मित्रों एक दुखद खबर है…वरिष्ठ पत्रकार और मध्यप्रदेश के सूचना आयुक्त रहे श्री महेश पांडे  का आज तड़के बेंगलुरू में दुखद निधन हो गया.. वे .पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे…उनकी दोनों बेटियां बेंगलुरू में ही हैं, लिहाजा कुछ वर्ष पूर्व वे भोपाल छोड़कर वहीं शिफ्ट हो गए थे…यह भी संयोग है कि धार में पैदा हुए पांडे जी अपनी “धारदार” पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं…हमारी पीढ़ी के जिन लोगों ने जनसत्ता का अस्सी और नब्बे का दौर देखा है, वो आदरणीय पांडे जी की खबरों को कभी नहीं भुला सकते…बाद में उन्होंने बीबीसी हिंदी के लिए भी जबरदस्त काम किया…निडर पत्रकार होने के साथ साथ बेहतरीन इंसान भी थे……उनके भतीजे ऋषि पांडे बेंगलुरू में ही हैं.. मीडियावाला परिवार की  विनम्र श्रद्धांजलि…अब सिर्फ स्मृतियां हैं.