वरिष्ठ पत्रकार मिश्रीलाल सोलंकी नहीं रहें

738

वरिष्ठ पत्रकार मिश्रीलाल सोलंकी नहीं रहें

रतलाम।वरिष्ठ पत्रकार मिश्रीलाल सोलंकी का मंगलवार देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया।72 वर्षीय सोलंकी की देर रात तबीयत बिगड़ने पर शहर के निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया था।जहां उनका उपचार के दौरान निधन हुआ।

वे राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संभाग अध्यक्ष संयुक्त पत्रकार मोर्चा के अध्यक्ष थे।श्री सोलंकी की अंतिम यात्रा उनके निवास राजस्व कॉलोनी से सुबह 10-30 बजे निकल कर त्रिवेणी स्थित मुक्तिधाम पंहुचेगी।