वरिष्ठ पत्रकार मुशाहिद सईद का निधन

404

वरिष्ठ पत्रकार मुशाहिद सईद का निधन

भोपाल:उर्दू दैनिक नदीम के सीनियर जर्नलिस्ट मुशाहिद सईद खान का आज शनिवार दोपहर निधन हो गया है l वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चिरायु हॉस्पिटल में चल रहा था।

उर्दू पत्रकारिता में मुशाहिद सईद खान का बड़ा योगदान रहा है। उनकी कमी राजधानी की पत्रकारिता में हमेशा महसूस की जाएगी।

श्री मुशाहिद का जनाज़ा उनके घर टोल वाली मस्जिद अलोक प्रेस बुधवारा से रवाना होगाl उन्हें छावनी वाले क़ब्रस्तान में क़ब्रस्तान में ईशा की नमाज़ के बाद सुपुर्देखाक किया जाएगा l उनके जनाज़े की नमाज़ छावनी वाले क़ब्रस्तान के शेड में होगीl