Retired IAS अधिकारी जुलानिया को वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र जैन की खुली चुनौती

हिम्मत है तो किसी भी सार्वजनिक मंच पर बहस करें

1436

Retired IAS अधिकारी जुलानिया को वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र जैन की खुली चुनौती

भोपाल: मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन ने Retired IAS अधिकारी राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है। इस पर जुलानिया ने कुछ मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को फोन कर शिकायत को झूठ का पुलिंदा बताया है।

रवींद्र जैन ने जुलानिया को चुनौती देते हुए कहा है कि वे किसी भी टीवी चैनल पर या किसी भी सार्वजनिक मंच पर मुझसे अपनी कथित ईमानदारी पर चर्चा कर लें। मैं ढेर सारे प्रमाणों के साथ सिद्ध कर दूंगा कि आपने पद का कितना दुरूपयोग किया है या आप सिद्ध करिये कि आप कितने ईमानदार हैं?

 

आपको अपने संबंधों पर, अपने पैसों पर और अपने वकीलों पर भरोसा है जिसके दम पर “ईमानदारी” का प्रमाण पत्र लेना चाहते हो। मुझे उन प्रमाणों, सबूतों पर भरोसा है जो मैंने दो वर्ष की अथक मेहनत से जुटाए हैं। इनकी दम पर मैं आपको लोकायुक्त की देहरी तक ले आया हूं।

हिम्मत है तो मेरी चुनौती स्वीकार करो और आइये किसी टीवी चैनल पर रिटायर हाईकोर्ट जजों, रिटायर वरिष्ठ IAS अफसरों, वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में आमने सामने बहस करें। फैसला इन सभी महानुभाव और करोडों दर्शकों पर छोड़ दें।

इस संबंध में रवींद्र जैन द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक) पर जो पोस्ट की है, उसकी लिंक हम दे रहे हैं:

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0wd7hN1yAKi3TKLciRUYWrpuTeRCcXmzXCUhobe1Qjd98sx4pyB3gWAjG3Nwsxa1Gl&id=100002571116085