Senior level IAS Reshuffle In Maharashtra: चार वरिष्ठ IAS के दायित्व में हुआ फेरबदल

500
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

Senior level IAS Reshuffle In Maharashtra: चार वरिष्ठ IAS के दायित्व में हुआ फेरबदल

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कल रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार वरिष्ठ अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया है। एक बड़े बदलाव के तहत प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों में से एक 1988 बैच के IAS अधिकारी आशीष कुमार सिंह जो कि वर्तमान में एडीशनल चीफ सेक्रेट्री ट्रांसपोर्ट है, को बदलकर अब वित्त विभाग में अकाउंट और ट्रेजरी का एडिशनल चीफ सेक्रेट्री बना दिया गया है।

1993 बैच की IAS प्रमुख सचिव अकाउंट्स और ट्रेजरी आभा शुक्ला को अब इंडस्ट्रीज, एनर्जी और लेबर का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 1994 बैच के आईएएस अफसर प्रमुख सचिव एनर्जी, इंडस्ट्रियल, लेबर दिनेश टी वाघमारे को अब चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी बनाया गया है।

इसके अलावा 1996 बैच के आईएएस अधिकारी पराग जैन प्रमुख सचिव टेक्सटाइल को अब प्रमुख सचिव ट्रांसपोर्ट बनाया गया है। वे आईटी और GAD के प्रमुख सचिव का काम भी देखेंगे।