Senior Scale To 150 SPS Officers: MP में राज्य पुलिस सेवा के 150 अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान

829
SPS Officers Promotion

भोपाल: राज्य शासन गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के 150 अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान स्वीकृत किया है।

इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि जिन प्रकरणों में बंद लिफाफे की प्रक्रिया अपनाई गई है और उसकी रिक्तियों पर कनिष्ठतम लोक सेवक को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान की स्वीकृति से भरा गया है, उनके संबंधित शासकीय सेवक के पूर्णतया दोषमुक्त हो जाने पर उसे तत्काल वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान का लाभ दिया जाएगा तथा आवश्यक पद उपलब्ध ना होने पर संबंधित कनिष्ठतम लोक सेवक को कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में लाया जाएगा।