2 युवकों के शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने की मृतकों की घटना स्थल पर मोटरसाइकिल बरामद!

2113
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

2 युवकों के शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने की मृतकों की घटना स्थल पर मोटरसाइकिल बरामद!

 

Ratlam : शहर के महू-नीमच फोरलेन पर 2 युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सबसे बड़ी बात यह हैं कि इन दोनों युवकों की मौत की वजह का अभी पता नहीं चला हैं।

 

क्षेत्र के पुलिस जवान गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात हाईवे पर गश्त करते हुए कांडरवासा फंटे की तरफ गए थे। तभी रात 2 बजे उन्हें हाईवे मार्ग पर ही 1 जगह डिवाइडर के पास 2 युवक मृत अवस्था में पड़े दिखाई दिए।

 

युवकों की पहचान केशव गुर्जर (29)पुत्र विष्णु गुर्जर निवासी ग्राम सेमलिया और गजेंद्र (30)पुत्र पूनमचंद डोडिया निवासी ग्राम अमलेटा के रूप में हुई। सूचना मिलने और मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

बताया जाता हैं कि दोनों युवक रात में कांडरवासा किसी काम से गए थे और वहां से मोटरसाइकिल पर मेवासा की तरफ जा रहें थे। मृतकों के स्वजन का कहना है कि उनका एक्सीडेंट नहीं हुआ है। उनके साथ कुछ घटना हुई है।

IMG 20240322 WA0019 IMG 20240322 WA0020

मौके पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर मोटरसाइकिल क्रमांक (एमपी-43/ईएल-1589) भी पड़ी मिली।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ अतुल मित्तल व अन्य अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे हैं। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।