Kidnap the Girl: मंदसौर में गरबा की प्रैक्टिस कर रही महिलाओं के बीच से एक युवती को किडनैप करने से सनसनी!

1454

Kidnap the Girl:मंदसौर में गरबा की प्रैक्टिस कर रही महिलाओं के बीच से एक युवती को किडनैप करने से सनसनी!

मंदसौर :मध्यप्रदेश के मंदसौर में गरबा की प्रैक्टिस कर रही महिलाओं के बीच से एक युवती को किडनैप करने से सनसनी फैल गई। छह लोग आए जिनमें दो महिलाएं भी थीं और युवती को घसीटते हुए ले गए। एक के पास कट्टा भी था। पुलिस ने कुछ घंटे में ही उसे बरामद कर लिया।सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। युवती अपने पति को छोड़कर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी

। घरवालों ने उसकी जबरन शादी कर दी थी और पति से अनबन कर वो एक अन्य युवक के साथ रहने लगी। उसके परिवार वाले ही युवती को उठा ले गए थे। में शनिवार  रात करीब 10 बजे गरबाप्रैक्टिस कर रही एक 23 वर्षीय लड़की का अपहरण (Kidnapping) करने का मामला सामने आया।

 

घटना खानपुरा के भावसार धर्मशाला में हुई, जहां महिलाएं और युवतियां गरबा की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान पांच युवक और दो महिलाएं वहां पहुंचीं और गरबा कर रही युवती को पकड़कर घसीटते हुए अपने साथ ले गए।घटना के समय वहां मौजूद अन्य लोग डर के मारे पीछे हट गए। सिर्फ एक युवती (Girl) ने लड़की को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी महिलाओं ने उसे धक्का दिया और मारपीट की। बताया गया कि एक आरोपी के हाथ में कट्टा भी था।

मंदसौर पुलिस  ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की। पुलिस इलाके में लगातार दबिश दे रही थी। मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया, पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। टीमें गठित की गईं और आरोपियों को खोजबीन शुरू हो गई। जिस गाड़ी में युवती को आरोपी किडनैप करके ले जा रहे थे, उसे शामगढ़ थाना के अंतर्गत उसे रोका गया। सभी सात आरोपियों और युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में लड़की के परिवार के लोग शामिल थे।

हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि आरोपियों के पास से कोई भी हथियार बरामद नहीं किया गया है।मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि लड़की की शादी उसकी इच्छा के विरुद्ध कहीं और कर दी गई थी। वह अपने ससुराल में न रहकर मंदसौर में स्वतंत्र रूप से रह रही थी। बस यही बात लड़की के मायके वालों को नागवार गुजर रही थी, जिस कारण उन्होंने यह कारनामा किया।

Video viral: उज्जैन में बुर्का पहन कर आई महिला एक लाख की चांदी की ज्वैलरी चुराते पकड़ी गई!