
भाजपा कार्यकर्ता की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी, Dy CM देवड़ा ने दिए जांच के आदेश, मौके पर पहुंचे SP
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । मंदसौर जिले में भाजपा कार्यकर्ता की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी मच गई। Dy CM जगदीश देवड़ा ने घटना के जांच के आदेश दिए है।SP मौके पर पहुंच गए हैं।
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले हिंगोरिया बड़ा गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता श्यामलाल धाकड़ (पुत्र दौलतराम धाकड़, उम्र लगभग 45 वर्ष) की खून से सनी लाश उनके ही मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामलाल धाकड़ रात में घर की ऊपरी मंजिल पर अकेले सो रहे थे, जबकि उनके परिजन नीचे के कमरों में विश्राम कर रहे थे। आशंका है कि रात के अंधेरे में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना प्रभारी प्रभात सिंह गौड़ पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को घेर कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद बरसते पानी मे मृतक निवास घटना स्थल पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली । इधर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल का गहन परीक्षण करेगी।
पुलिस फिलहाल अज्ञात हमलावर की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो मृतक श्यामलाल धाकड़ भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे, जिससे मामले को लेकर कई कोणों से जांच की जा रही है।
श्यामलाल धाकड़ की दर्दनाक मृत्यु पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने गहरा दुःख व्यक्त किया और सोशल मीडिया पोस्ट पर पुलिस से तत्काल जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

श्यामलाल अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है और लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

नाहरगढ़ पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारे को पकड़ने का भरोसा दिला रही है।
यह मामला हत्या का सामने आया है जो आने वाले दिनों में नया मोड़ ले सकता है, पुलिस की रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद और खुलासे संभव हैं।
भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता श्यामलाल धाकड़ की मृत्यु पर जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने शोक व्यक्त किया और पुलिस से छानबीन कर हत्यारे को पकड़ने की मांग की है ।





