मंदसौर में सनसनीखेज वारदात: बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद की हत्या

पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में

848

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले में शुक्रवार को धुलेंडी होली के पर्व पर रंग गुलाल चल रहा था कि समीपी ग्राम डोडिया मीणा में पुलिस को सूचना मिली कि सुनसान इलाके में बच्ची का शव पड़ा है।

यशोधर्मन पुलिस थाने द्वारा मौके से शव बरामद कर जिला अस्पताल मंदसौर लाया गया।

थाना क्षेत्र की महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिसोदिया ने शनिवार को इस सनसनीखेज वारदात के बारे में मीडिया को बताया कि चिकित्सकों के पैनल द्वारा मृतिका 4 वर्षीय बालिका का पोस्टमार्टम किया है।

आरम्भिक रूप से डॉक्टर ने बालिका के साथ पहले दुष्कर्म और बाद में गला घोंटकर मारे जाने की पुष्टि की है। विसरा रिपोर्ट आगे परीक्षण के लिए भेज रहे हैं।

पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है। बालिका राजस्थान से अपने ननिहाल मंदसौर जिले के ग्राम डोडिया मीणा आई हुई थी।

धुलेंडी के दिन यह घटना हुई।

पुलिस ने आशंका जताई है कि यह वारदात की नजदीकी व्यक्ति द्वारा अंजाम दी गई है। ग्राम वासियों और परिवार जनों से पूछताछ आधार पर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जारही है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपी शीघ्र गिरफ्त में होगा।

पोस्टमार्टम के बाद बालिका का शव परिवार जनों को दिया गया।

होली का उमंग भरा वातावरण ग्राम डोडिया मीणा में रंज और दुःख में बदल गया।