Sensational Incident:चरित्र संदेह में पत्नी की बेरहमी से हत्या, इसी दौरान 6 माह के मासूम की भी मिल्क एस्पिरेशन से मौत  

77
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Sensational Incident:चरित्र संदेह में पत्नी की बेरहमी से हत्या, इसी दौरान 6 माह के मासूम की भी मिल्क एस्पिरेशन से मौत  

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र के बकावा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां चरित्र संदेह को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना के दौरान महिला के 6 माह के दूधमुंहे पुत्र की भी मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बच्चे की मौत दूध श्वास नली में चले जाने से हुई।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह बकावा स्थित एक मकान से 30 वर्षीय चंपाबाई मानकर और उसके 6 माह के पुत्र के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। दोनों शवों के पास महिला का पति सुनील बैठा हुआ मिला, जिसे संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार चंपाबाई के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी सुनील ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुनील को पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसी बात को लेकर बुधवार रात दोनों के बीच विवाद हुआ था।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय चंपाबाई अपने 6 माह के पुत्र को दूध पिला रही थी। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने पहले महिला को दरवाजे पर पटक दिया और फिर हाथ-पैर व डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। आरोपी महिला को बेहोश समझकर सो गया। इस पूरी घटना के दौरान उनके दो बड़े बच्चे भी घर में मौजूद थे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिटाई के दौरान बच्चा दूध एस्पिरेट कर गया, जिससे दूध उसकी श्वास नली में चला गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूरे मामले की विवेचना जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पति-पत्नी किसी अन्य स्थान से बकावा आकर मजदूरी कर रहे थे। दोनों शवों का गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।