Sensitivity of Collector : कलेक्टर ने घायल युवक को एम्बुलेंस रुकवाकर अस्पताल भिजवाया!
Indore : कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी की संवेदनशीलता को शहर के लोग तभी से समझ रहे हैं, जब से वे इंदौर आए। मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में उनकी सक्रियता से इस बात का साफ़ इशारा मिलता है। बीमार, असहाय, बुजुर्गों और दिव्यांगों के प्रति वे बेहद संवेदनशील हैं। यही वजह है कि उन्होंने मंगलवार को दिव्यांगों की जनसुनवाई का तल मंजिल पर अलग इंतजाम किया।
नव वर्ष की पूर्व संध्या को उनकी इसी संवेदनशीलता का एक और नजारा दिखाई दिया। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी देर शाम दौरे पर निकले थे। विजय नगर चौराहे के नजदीक उन्हें एक युवक घायल दिखाई दिया। उस युवक के आस-पास भीड़ जमा थी, पर कोई उसकी मदद नहीं कर रहा था। कलेक्टर ने भीड़ देखकर तत्काल अपनी गाड़ी से रुकवाई और उतरकर घायल की स्थिति देखी। उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजने के लिए गाड़ी में बैठाया।
उसी समय वहां से एंबुलेंस गुजरती दिखाई दी तो कलेक्टर ने बीच रोड पर खड़े होकर खुद एंबुलेंस को रोका और घायल के इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर को वहां देखकर पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए।
कलेक्टर ने घायल के वाहन को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने कलेक्टर की संवेदनशीलता की तारीफ की। की। वहीं युवाओं ने कलेक्टर को नए साल की शुभकामनाएं दी। बताते हैं कि बाद में भी कलेक्टर ने अस्पताल से युवक के बारे जानकारी ली