Sent to Prison : CM के OSD से विवाद के बाद भाजपा के कार्यसमिति सदस्य को जेल भेजा!

भाजपा के कार्यक्रम में हंगामा करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया!

504

Sent to Prison : CM के OSD से विवाद के बाद भाजपा के कार्यसमिति सदस्य को जेल भेजा!

Bhopal : राजधानी में भाजपा के एक कार्यक्रम में गाली-गलौच और हंगामा करने के आरोप में भाजपा कार्यसमिति के सदस्य हिरेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक शनिवार को अटल बिहारी सुशासन संस्थान में भाजपा का एक कार्यक्रम चल रहा था। हिरेंद्र कार्यक्रम में पहुंचे और हंगामा व अभद्रता करने लगे।

मौके पर मौजूद सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने हिरेंद्र को रोका, लेकिन इसके बाद भी वे नहीं माने और अभद्रता करते रहे। शर्मा के सहायक नायब तहसीलदार ने कमला नगर थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्हें शनिवार को ही नोटिस देकर थाने बुलाया गया, लेकिन वे वहां भी नहीं पहुंचे। रविवार को एसीपी कोर्ट ने हिरेंद्र को जेल भेज दिया।