Seoni Pench Reserve Tiger VIDEO: हिरण के शिकार की कोशिश में नाकाम रहा बाघ

पर्यटकों ने कैद किए ये रोमांचक पल

1797

Seoni Pench Reserve Tiger VIDEO: हिरण के शिकार की कोशिश में नाकाम रहा बाघ

 

Seoni MP : सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व(Seoni Pench Reserve) में आने वाले पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान बड़ी ही मुश्किल से बाघों का दीदार होता है।

लेकिन अगर किसी पर्यटक को शिकार करता हुआ बाघ दिख जाए तो सोचिए वो पल उसके लिए कैसा होगा।

पेंच टाइगर रिजर्व(Seoni Pench Reserve) में घूमने आए पर्यटक ने सिल्लारी गेट के पास हिरण का शिकार करने दौड़ते हुए बाघ को अपने कैमरे में कैद किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

Seoni Pench Reserve

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक हिरण पेंच पार्क स्थित पेंच नदी मे दौड़ रहा है और उसके पीछे बाघ भाग रहा है।

बाघ जंगल से हिरण को घेरने की कोशिश कर रहा हैं, लेकिन हिरण जान बचाने के लिए तेजी से जंगल की ओर से दौड़ते हुए पार्क मे स्थित पेंच नदी मे दौड़ता है।

Seoni Pench Reserve

 

बाघ हिरण का नदी में कुछ दूर पीछा करता है और फिर वापस लौट जाता है।

इस खूबसूरत पल को जब पर्यटकों ने देखा तो जिप्सी रोक इस नज़ारे को कैमरे मे कैद कर लिया।जिप्सी में मौजूद पर्यटक इस पल को देख काफी रोमांचित हुए।