Serial Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप,अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी

653

Serial Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप,अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी

Serial Anupama Leap:

 ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आध्या जो अनु और अनुज को दूर रखना चाहती थी, अब उन्हें फिर से मिलाने के लिए तैयार हो गई है. हालांकि वह एक चाल चलने वाली है.

अनुपमा में ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है और रेटिंग बढ़ाने के लिए मेकर्स इसमें लीप लेकर आ रहे हैं. प्रोमो आ चुका है और आगे की कहानी को लेकर मेकर्स ने फैंस को हिंट दे दिया. अनुपमा और अनुज एक बार एक होते-होते रह जाते हैं. उनकी अपनी बेटी आध्या ही नहीं चाहती अनुज और अनुपमा मिले. आध्या हर कोशिश कर रही ताकि अनु उन दोनों से दूर हो जाए. आध्या ने बड़ी चाल चली और अनु से अनुज की जिंदगी से दूर जाने का वादा ले लिया. लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशनल करने वाला था. अनुज और अनुपमा अलग गए. अनुज ने उससे वादा कि वो अब उसकी जिंदगी में नहीं आएगा.

सीरियल अनुपमा की क्रिएटिव टीम ने रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो में लीप लाने का प्लान किया है. शो का नया प्रोमो सामने आया था, जिसके अनुसार लीप की कहानी 15 जुलाई से शुरू होगी. प्रोमो के कैप्शन में लिखा था, अनुपमा की इस नई दुनिया में अभी भी एक खालीपन है. वहीं दूसरी ओर निराश अनुज के हालात बदल चुके हैं. आखिर अब आगे क्या होगा?” देखिए अनुपमा का एक नया सफर 15 जुलाई से. आगे की कहानी देखने का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं.

download

दूर हुए अनुज और अनुपमा

अनुपमा में दिखाया गया कि अनुज को अनुपमा मंदिर मिलने बुलाती है. अनुज को लगता है अनुपमा उसे प्रप्रोज करने वाली है, लेकिन ये नहीं होता. अनुज से अनु कहती है वो अमेरिका चला जाए और श्रुति के साथ नयी शुरूआत करे. अनु उसे खुद को भूलने के लिए कहती है.

Anupama: लीप से पहले इस शख्स की सीरियल हुई एंट्री

अनुज उससे वादा करता है वो उससे दूर चला जाएगा, लेकिन वो सिर्फ उससे ही प्यार करेगा. ये सुनकर अनु की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं, आध्या सोचती है अगर अनु ने वादा किया है कि वो उनकी लाइफ से चली जाएगी, तो वो अपना वादा नहीं तोड़ेगी. वो अमेरिका जाने के लिए अपना सारा सामान पैक करने लगती है.

Revealing Secrets: “18 साल बड़े क्रिकेटर के पीछे ‘पागल’ थीं मैं” माधुरी दीक्षित ने कहा