Serial Stabbing : एक ही रात में सीरियल चाकूबाजी, कारण अज्ञात, हमलावर धराया!

309

Serial Stabbing : एक ही रात में सीरियल चाकूबाजी, कारण अज्ञात, हमलावर धराया!

जानिए कि आखिर क्यों हुई चाकूबाजी!

Indore : शहर के तुकोगंज क्षेत्र में शनिवार रात 3 जगह बदमाशों ने सीरियल चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात कारणों से हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

पहली घटना में पंचम की फेल में हुई। यहां रहने वाले कुंदन पिता पर्वत सिंह के साथ मारपीट हुई। उसके भाई मनोज ने बताया कि कुंदन वेटर का काम करता है। देर रात वह काम से घर आया और बाइक खड़ी कर रहा था, तभी बदमाश ने आकर उसे तीन चाकू मारे। तुरंत ही कुंदन को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया।

दूसरी घटना में बृजेश पिता संतराम यादव निवासी भंडारी मार्ग पंचम की फेल घायल हुआ। उसे पहाड़िया होटल के पास चाकू मारे।। वहीं एक और घायल का नाम धनपाल पिता कल्याण यादव निवासी गोमा की फेल है। जैसे ही पुलिस को सीरियल चाकूबाजी की जानकारी मिली, तुरंत ही घेराबंदी की गई थी।

इस दौरान घटना को अंजाम देनेवाले यश पिता धर्मेन्द्र यादव निवासी गोटू महाराज की चाल को गिरफ्तार किया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने क्षेत्र के कई बदमाशों को राउंडअप किया है। घायलों के साथ जहां मारपीट हुई, वहां के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।