
राजस्थान में गंभीर सड़क दुघर्टना, रतलाम जिले के जावरा के 3 लोगों की मौत!
Ratlam/ Jaora : जिले के जावरा के ग्राम आलमपुरा ठिकरिया के रहने वाले 3 लोगों की राजस्थान के फलोदी-बीकानेर हाई-वे पर सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। हादसे में टेम्पो को ट्राले ने पीछे से टक्कर मारी जिससे पति-पत्नी सहित कुल 4 लोगों की जिसमें जावरा के रहने वाले 3 थे जबकि 6 महिलाएं और 3 पुरुष घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे के अनुसार मृतक के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने करते हुए राशि जारी कर दी है।

शुक्रवार रात 10 बजे हुए इस हादसे की सूचना मिलने पर गांव के लोग शनिवार दोपहर में फलोदी पंहुचे। हादसे में टीना (12) पिता लालसिंह, जगदीश (32) पिता रामलाल तथा इनकी पत्नी पूजा (30) की मौत हो गई हैं वहीं इनके 2 बच्चे भी घायल हुए हैं। टेंपो ड्राइवर गोपीलाल पिता बंशीलाल निवासी फलोदी की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।





