Server Down, Ladies Upset : लाड़ली बहनें परेशान, आवेदन के पहले दिन सर्वर डाउन का संकट!

सुधार करने के लिए मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन को कहा गया!

308

Server Down, Ladies Upset : लाड़ली बहनें परेशान, आवेदन के पहले दिन सर्वर डाउन का संकट!

Bhopal : शनिवार लाड़ली बहना योजना के आवेदन लेना शुरू हुए। लेकिन, पहले ही दिन लाड़ली बहना परेशान हो गई, क्योंकि प्रदेश के कई शहरों और कस्बों में बनाए गए सेंटरों पर सर्वर डाउन रहा। ये स्थिति इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में भी देखी गई। नगर निगम ने हितग्राही महिलाओं के आवेदन के लिए सभी वार्ड और जोनों में शिविरों के आयोजन किए। लेकिन, पहले ही दिन शिविरों में अव्यवस्था सामने आई। शिविर में पहुंचीं महिलाओं को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। कई शिविरों में लिंक फेल हुई। कई वार्डों में दोपहर बाद तक आवेदन जमा नहीं हुए। कुछ जगह स्टाफ के नहीं पहुंचने की शिकायत भी सामने आई। एमपीएसइडीसी ने लाडली बहना के लिए तैयार किया गया वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप का सर्वर डाउन हो गया।

इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव शिविर में निरीक्षण के लिए पहुंचे। पालदा-पत्थर मुंडला क्षेत्र में शिविर की जगह बदल दी गई। वार्ड के रहवासियों ने शिकायत की कि पत्थर मुंडला में कोई शिविर नहीं लगा। पालदा क्षेत्र में कुछ ही मीटर की दूरी पर दो शिविर लगा दिए गए। ऐसे में महिलाओं को काफी दूर तक आना पड़ा। इन शिविरों में भी कंप्यूटर ऑपरेटर दोपहर 12 बजे तक नहीं पहुंचे।

पार्षद कुणाल सोलंकी के अनुसार, शिविर का समय सुबह 8 बजे से था। छह बजे से महिलाएं नंबर लगाने पहुंच गई। वे दोपहर तक कंप्यूटर आपरेटर के आने का इंतजार करती रहीं। बाद में ऑपरेटर पहुंचा तो आवेदन की ऑनलाइन लिंक फेल हो गई और सर्वर डाउन हो गया। महिलाओं को बिना पंजीयन लौटना पड़ा। महापौर भी शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वार्ड 57 में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्था का अवलोकन किया। माता-बहनों को लाड़ली बहना योजना के विषय में सविस्तार जानकारी दी।

इसलिए सर्वर डाउन हुआ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन करने के लिए वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप जारी किए गए हैं। पहला दिन होने से इसका अधिक उपयोग किया गया, जिससे पोर्टल पर दबाव आ गया और यह पूरी तरह से ठप हो गया है। इस वजह से इसमें सुधार करने के लिए संचालन एवं संधारण मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन को कहा गया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार से ऑनलाइन आवेदन भरने का काम शुरू किया जाएगा।

राजधानी में भी महिलाएं परेशान

भोपाल में शनिवार को आवेदन शुरू होने के साथ ही सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। जैसे ही आवेदन लेना शुरू किए, कुछ ही मिनटों में सर्वर डाउन हो गया। मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीएसइडीसी) ने लाडली बहना के लिए तैयार किया गया वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप का सर्वर डाउन हो गया। कई शिविरों में ऑनलाइन आवेदन भरने का काम नहीं हो सका। जिले में लगे शिविरों में महज 285 आवेदन ही ऑनलाइन जमा हुए। लाडली बहना योजना के आवेदन भरने के लिए नगर निगम के 85 वार्डों में 200 शिविर और 222 ग्राम पंचायत में एक-एक शिविर लगाए जा रहे हैं।

जिले में लाडली बहना योजना के लिए इसके लिए पिछले 10 दिनों से शिविर लगाकर समग्र आईडी, ई-केवायसी और आधार अपडेशन का काम किया जा रहा है। वहीं शनिवार को ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए 500 से अधिक शिविर लगाए गए थे। शिविरों में बड़ी संख्या में महिला हितग्राही पहुंच गई थी।

ऑपरेटर द्वारा आवेदन भरने के लिए पोर्टल पर काम किया जा रहा था, लेकिन ओटीपी नहीं आने से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी। इनमें सुबह 9 बजे से काम शुरू हो गया, लेकिन कुछ ही देर में सर्वर ठप हुआ तो दोपहर तक डाउन रहा। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आफलाइन आवेदन भरवाए गए। साथ ही महिलाओं को यह आश्वासन दिया गया कि उनके आवेदन बाद में ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज कर दिए जाएंगे।