Service Extension to CS Bains : प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की पसंद पर लगाई मुहर 

1101

Service Extension to CS Bains : प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की पसंद पर लगाई मुहर 

सुरेश तिवारी की त्वरित टिप्पणी

मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर कई दिनों से चल रहीं अटकलों पर अनुमान के अनुसार आज विराम लग गया।

प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के सेवाकाल को आखिर छह माह की सेवा वृद्धि मिल गई। इससे यह बात साबित हो गई कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की पसंद का विशेष ध्यान रखा है।

मुख्यमंत्री ने 9 नवंबर को ही केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने इकबाल सिंह बैंस के सेवा काल में 6 माह की वृद्धि करने का आग्रह किया था। DOPT द्वारा जारी आदेश में भी इस बात का उल्लेख भी किया गया है।

DOPT द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के 9 नवंबर 2022 के डीओ लेटर के संबंध में केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल को सेवानिवृत्ति की तिथि से छह माह बढ़ाने का अनुमोदन किया है। बैंस को आज सेवानिवृत्ति के दिन से 6 महीने की सेवावृद्धि दी गई है! अब वे 31 मई 2023 तक CS बने रहेंगे।

‘मीडियावाला’ ने अपने पिछले दो साप्ताहिक कॉलम में इकबाल सिंह बैस को सेवावृद्धि मिलना तय होने संबंधी खबरें प्रसारित की थी। बीते सोमवार को ‘मीडियावाला’ के कॉलम का हेडिंग था ‘इकबाल का रहेगा बुलंद इकबाल’, इससे पहले वाले सोमवार में कॉलम का हेडिंग था ‘ शिवराज इकबाल की बनी रहेगी जोड़ी’। मीडियावाला के दोनों हेडिंग पर आज केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी।

Read More…Vallabh Bhawan Corridors to Central Vista इकबाल का रहेगा बुलंद इकबाल!

*बैंस ही आखिर क्यों*      

मध्य प्रदेश के सियासी और प्रशासकीय क्षेत्र में यह सर्वविदित है कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के बीच एक्सीलेंट ट्यूनिंग है। इकबाल सिंह बैंस के बारे में कहा जाता है कि वे सीएम की मंशा को तत्काल भांप जाते हैं और एक्शन में आ जाते हैं। जाहिर है ऐसे में नए मुख्य सचिव के आने से इक्वेशन बनने में ही आखिर कुछ समय तो लगता और यह चुनावी साल है, ऐसे में एक-एक दिन महत्वपूर्ण है।

प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना हैं। मुख्यमंत्री चाहते थे कि इकबाल सिंह बैस ही मुख्य सचिव रहें, ताकि सरकार ने जो एक्शन प्लान बनाया है, उस पर सीएम की मंशा और योजना अनुसार समय पर अमल हो सके। आने वाले समय में सरकार के कई कार्यक्रमों और योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाना है।

जनवरी में इंदौर में राज्य सरकार के दो प्रतिष्ठा प्रसंग NRI सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट होना है। इसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ दुनियाभर से 5 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं औैर लगातार बैठकें हो रही हैं। इन सारे आयोजनों में CS की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

माना जा सकता है कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंस की सेवा वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किए थे जो आज सफल हो गए।

Author profile
Suresh Tiwari
सुरेश तिवारी

MEDIAWALA न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी मीडिया के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। वे मध्यप्रदेश् शासन के पूर्व जनसंपर्क संचालक और मध्यप्रदेश माध्यम के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहने के साथ ही एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी और प्रखर मीडिया पर्सन हैं। जनसंपर्क विभाग के कार्यकाल के दौरान श्री तिवारी ने जहां समकालीन पत्रकारों से प्रगाढ़ आत्मीय रिश्ते बनाकर सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में महती भूमिका निभाई, वहीं नए पत्रकारों को तैयार कर उन्हें तराशने का काम भी किया। mediawala.in वैसे तो प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खबरों को तेज गति से प्रस्तुत करती है लेकिन मुख्य फोकस पॉलिटिक्स और ब्यूरोक्रेसी की खबरों पर होता है। मीडियावाला पोर्टल पिछले सालों में सोशल मीडिया के क्षेत्र में न सिर्फ मध्यप्रदेश वरन देश में अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब रहा है।