सेवा ही संकल्प, निरंतर कर्म यही मेरा धर्म…

47

सेवा ही संकल्प, निरंतर कर्म यही मेरा धर्म…

कौशल किशोर चतुर्वेदी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री और लगातार नौ बार से रहली विधानसभा से विधायक पं. गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश के वरिष्ठतम राजनेताओं में शामिल हैं। अजेय नेता के रूप में उनकी बड़ी उपलब्धि का राज उनका मूल भाव, सेवा ही संकल्प और निरंतर कर्म, यही मेरा धर्म का मूल मंत्र है। कर्म भी ऐसा कि बिना भेदभाव हर जाति, वर्ग के व्यक्ति की हर संभव मदद करना उनके स्वभाव में है। मदद का दायरा भी विधानसभा तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए उनके दरवाजे खुले हैं। 23 साल में 30 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज करवाना, 27 हजार से ज्यादा कन्याओं का विवाह करवाना और जन्म से लेकर मृत्यु तक
विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति की हर संभव मदद करना ही गोपाल भार्गव की पहचान है। सेवा की सोच का स्तर भी कितना बड़ा हो सकता है उसका उदाहरण यह है कि पोती को जन्म के समय हृदय संबंधी बीमारी चिन्हित हुई तो गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक और पुत्रवधु शिल्पी ने हर गरीब और असहाय बच्चों कि इस तरह की बीमारी का इलाज कराने का संकल्प भी ले लिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 17 जनवरी की रात पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के 74 बंगला स्थित निवास स्थान पहुंचकर भार्गव परिवार द्वारा बाल हृदय रोगियों की उपचार सहायता के लिए गठित किए गए वैदिका फाउंडेशन के विशेष कक्ष का लोकार्पण किया। और अब पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का सरकारी आवास बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी मरीजों के इलाज हेतु 70 बिस्तर का अस्पताल बन गया है। इसमें 100 मरीजों तक विस्तार संभव है। इलाज यानी मरीज को एंबुलेंस से भोपाल तक लाना ले जाना और ठहरने-खाने की व्यवस्था तक सभी इंतजाम पं. गोपाल भार्गव के प्रयासों से ही उपलब्ध कराए जाते हैं।
1002228488 scaled
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भार्गव द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित नागरिकों की सहायता के लिए संचालित सेवा कार्यों के बारे में कहा कि गोपाल भार्गव अनेक वर्ष से सेवा के इस संकल्प को पूरा करने में लगे हैं। ये सेवा कार्य एक उत्कृष्ट, अनुकरणीय मॉडल है। पीड़ित लोगों की सहायता पावन कार्य है। उन्होंने कहा कि सागर जिले से आने वाले रोगियों के राजधानी में समुचित उपचार की चिंता वे करते आ रहे हैं। इस क्रम में एंबुलेंस और 70 बेड की व्यवस्था विकसित की गई है। गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों और उनके देखरेख करने वाले परिवार के सदस्यों के लिए भोजन और आवास का प्रबंध किया गया है, जो सराहनीय है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर उपचार के लिए भोपाल आए कुछ नागरिकों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। पूर्व मंत्री भार्गव के निवास पर एक सुसज्जित बाल भवन कक्ष, रहवास एवं रसोई की व्यवस्थाओं को देखकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आनंदित हो गए।।
सबसे बड़ी बात यह है कि जब पुत्र भी अपने पिता के पदचिह्नों पर चलने को अपना धर्म मान लें, तब यह भरोसा किया जा सकता है कि सेवा ही संकल्प और निरंतर कर्म यही मेरा धर्म की परंपरा लगातार बनी रहेगी। यह भरोसा न केवल रहली विधानसभा के हर निवासी को है बल्कि पं. गोपाल भार्गव को जानने वाले मध्य प्रदेश और देश के हर व्यक्ति को भी है। तीन दिन पहले अभिषेक भार्गव ने फेसबुक पोस्ट पर यह जानकारी साझा की थी कि हम आपकी सेवा के लिए पुनः तैयार हैं।
पिछले कुछ महीने पूर्व भैया गोपाल भार्गव के भोपाल स्थित आवास बी-1, 74 बंगले पर क्षेत्र से पधारने वाले आगंतुकों और इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के रुकने और अन्य तमाम सुविधाओं के लिए कमरे ,रसोई ,भोजन कक्ष सहित अन्य निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए थे।जिसके कारण हमने सभी लोगों से निवेदन किया था कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही भोपाल आवास पधारे ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। अब सभी प्रकार के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए लगभग 70 लोगों के ठहरने और सोने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर 100 की संख्या तक बढ़ाया जा सकता है। भैया गोपाल भार्गव ने क्षेत्रवासियों के लिए तमाम सुविधाएं जैसे रुकने के लिए नए कमरे, सोने के लिए नए पलंग, गद्दे,तकिये, चादर, बेहतरीन कंबल, समान रखने के लिए अलमारी, पलंग के बाजू में छोटा सामान रखने के लिए टेबल, मनोरंजन के लिये हर कमरे में बड़े साइज के एलसीडी टीवी, नया रसोई घर,भोजन करने के लिए बड़ा भोजन कक्ष, खाना पकाने और खाने के लिए उपयोग होने वाले बर्तन, वाटर कूलर और फिल्टर, विशेष रूप से बीमार बच्चों के लिए अलग से प्ले स्कूल की तर्ज पर कमरा तैयार किया गया है जिसमें बच्चों के लिए खिलौने और झूलों का इंतजाम किया गया है। साथ ही स्वच्छता के लिए नए शौचालयों का निर्माण भी किया गया है। इस रविवार यानी 18 जनवरी दिन से गोपाल जी की निशुल्क चिकित्सा सेवा पुनः प्रारंभ की जा रही है। इस सेवा अंतर्गत क्षेत्र से भोपाल इलाज करवाने जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस का संचालन किया जाता है।भोपाल पधारने वाले सभी क्षेत्र के मरीजों और उनके परिजनों सहित समस्त आगंतुकों के लिए रुकने की व्यवस्था के साथ-साथ दोनों समय का भोजन और चाय की व्यवस्था की गई है। चार सदस्यों का स्टाफ अलग से मरीजों की देखभाल और चिकित्सा व्यवस्था के लिए लगाया गया है।
भैया गोपाल भार्गव ने हर संभव प्रयास किया है क्षेत्र से भोपाल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें हम बेहतर से बेहतर व्यवस्था प्रदान कर सकें। कोई कमी हमारी इस व्यवस्था में रह जाएगी तो आप सभी के सुझावों के साथ उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास करेंगे।
यह फेसबुक पोस्ट पिता गोपाल भार्गव के पदचिह्नों पर पुत्र अभिषेक भार्गव के चलने का पूरा प्रमाण है। पिता से एक कदम आगे बढ़कर अभिषेक भार्गव सेवा को संकल्प बनाकर पूरी तरह से निर्वाह कर रहे हैं। दिन-रात कोई भी मरीज अभिषेक को फोन लगा कर अधिकार के साथ हरसंभव मदद माँग सकता है। पिता गोपाल भार्गव भी बेटे की सेवा भाव को लेकर निश्चिंत हैं। वास्तव में सेवा का भाव तो हर सफल जनप्रतिनिधि के मन में होता है लेकिन सेवा को संकल्प की तरह करने का भाव गोपाल भार्गव के जीवन से सीखा जा सकता है… यही उनके अजेय राजनेता होने का सबसे बड़ा प्रमाण भी है।
लेखक के बारे में –
कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। पांच पुस्तकों व्यंग्य संग्रह “मोटे पतरे सबई तो बिकाऊ हैं”, पुस्तक “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज”, ” सबका कमल” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। वहीं काव्य संग्रह “अष्टछाप के अर्वाचीन कवि” में एक कवि के रूप में शामिल हैं। इन्होंने स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।
वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश‌ संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।