Service Tax from Railways Too : रेलवे से भी अब नगर निगम सर्विस टैक्स वसूलेगा, सुविधाओं पर टैक्स लगाने की तैयारी! 

लंबे संघर्ष के बाद इस मामले में सहमति बनी, जल्द ही रेलवे की संपत्ति की नपती की जाएगी!

320

Service Tax from Railways Too : रेलवे से भी अब नगर निगम सर्विस टैक्स वसूलेगा, सुविधाओं पर टैक्स लगाने की तैयारी! 

Indore : नगर निगम अब रेलवे से भी दी जा रही सुविधाओं पर टैक्स वसूलेगा। इसे सर्विस चार्ज के रूप में लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस टैक्स से निगम को करोड़ों की कमाई होगी। करीब 30 साल के प्रयासों के बाद निगम और रेलवे के बीच इस पर सहमति बनी है। अब रेलवे की संपत्तियों की नपती के बाद टैक्स राशि तय की जाएगी और एमओयू पर हस्ताक्षर होते ही वसूली शुरू होगी।

नगर निगम के नियमों के मुताबिक जहां सभी सुविधाएं मिलती हैं वहां 75%, आंशिक सुविधाओं पर 50% और न्यूनतम सुविधाओं पर 33% सर्विस चार्ज लिया जाता है। सीजीएसटी, आयकर विभाग और बीएसएनएल पहले से इस हिसाब से भुगतान कर रहे हैं। निगम ने रेलवे से 50% सर्विस चार्ज मांगा था लेकिन रेलवे केवल 33% देने को तैयार है। रेलवे का तर्क है कि उन्हें केवल सीवरेज का कनेक्शन मिला है, पानी का पैसा अलग से देते हैं जबकि लाइट और सफाई की व्यवस्था खुद करते हैं। इसी आधार पर रेलवे ने 2009 से 33% टैक्स देने की बात कही है और सूरत नगर निगम का उदाहरण भी सामने रखा है।

इंदौर में रेलवे के छह स्टेशन, आवासीय परिसर और बुकिंग दफ्तर हैं। इससे निगम को मोटी आय की उम्मीद है। हालांकि, आईडीए मामले में हुई चूक से सबक लेते हुए इस बार अधिकारी पूरी सावधानी बरत रहे हैं। राजस्व विभाग जल्दबाजी नहीं दिखा रहा और कमिश्नर शिवम वर्मा खुद इस प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं।